अगले 5 दिन इन रास्तों से गुजरे तो बढ़ा लेंगे खुद के लिए परेशानी, Republic Day से पहले दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली में गणतंत्र दिवस (Republic Day) परेड से पहले कर्तव्य पथ पर रिहर्सल 17 जनवरी से शुरू हो रही है. इस दौरान आम लोगों को कोई परेशानी न हो इसलिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
दिल्ली में गणतंत्र दिवस (Republic Day) परेड से पहले कर्तव्य पथ पर रिहर्सल 17 जनवरी से शुरू हो रही है. इस दौरान आम लोगों को कोई परेशानी न हो इसलिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. रिहर्सल के चलते यातायात के लिए कुछ रास्तों पर प्रतिबंध और बदलाव किए गए हैं ताकि रिहर्सल के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न हो और लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.
10:15 से दोपहर 12:30 बजे तक बंद रहेंगे ये रास्ते
दिल्ली पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में बताया गया है कि गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के दौरान विशेष यातायात व्यवस्था 17, 18, 20 और 21 जनवरी को लागू रहेगी. कर्तव्यपथ-रफी मार्ग क्रॉसिंग, कर्तव्यपथ-जनपथ क्रॉसिंग, कर्तव्यपथ-मानसिंह रोड क्रॉसिंग और कर्तव्यपथ-सी-हेक्सागन पर सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक यातायात बंद रहेगा.
इन रास्तों का करें इस्तेमाल
उत्तर दिल्ली से दक्षिण दिल्ली जाने वाले लोग रिंग रोड, सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट, लाजपत राय मार्ग, मथुरा रोड, भैरों रोड, रिंग रोड, अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमाल अत्तातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग से जा सकते हैं.पूर्व से दक्षिण-पश्चिम दिल्ली की ओर जाने वाले लोग रिंग रोड से वंदे मातरम रूट का उपयोग कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एडवाइजरी के मुताबिक विनय मार्ग, शांति पथ पर आने वाले या नई दिल्ली और उससे आगे जाने वाले वाहन चालकों को सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रीसेंट, आरएमएल गोल चक्कर, बाबा खड़क सिंह मार्ग या पार्क स्ट्रीट-मंदिर मार्ग से होते हुए उत्तरी दिल्ली या नई दिल्ली की ओर जाना होगा. दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इन रूट का पालन करें और यातायात प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए यात्रा की योजना बनाएं.
क्या है रिपब्लिक डे परेड की थीम
बता दें कि 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में खास समारोह का आयोजन होता है. इस बार भी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर रिपब्लिक डे परेड होगी. इस बार रिपब्लिक डे परेड की थीम स्वर्णिम भारत- विकास और विरासत है. इस बार की परेड को 90 मिनट में पूरा करने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए रिपब्लिक डे परेड में इस साल 14 दस्ते शामिल होंगे, जबकि पिछले साल कुल 16 मार्चिंग दस्ते शामिल हुए थे. इस बार की परेड में इंडोनेशिया का मार्चिंग दस्ता शामिल होने की उम्मीद है.
10:05 AM IST