Air India Express ने शुरू की पटना से डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस, इन 3 शहरों से कनेक्टिविटी होगी आसान, देखें शेड्यूल
Tata Group की एयरलाइन Air India Express ने पटना से अपनी सर्विसेज को शुरू कर दिया है. एयरलाइन ने पटना से बेंगलुरु, भुवनेश्वर और हैदराबाद के लिए एक ही दिन में 3 सर्विसेज को शुरू किया है.
Tata Group की एयरलाइन Air India Express लगातार उभरते शहरों और इंटरनेशनल डेस्टिनेशन को कनेक्ट करने के लिए काम कर रही है. इसी कड़ी Air India Express ने पटना से अपनी सर्विसेज को शुरू कर दिया है. एयरलाइन ने पटना से बेंगलुरु, भुवनेश्वर और हैदराबाद के लिए एक ही दिन में 3 सर्विसेज को शुरू किया है. इसे बिहार के लोगों को बिजनेस और ट्रैवल के नए मौकों को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा.
पटना से फ्लाइट शेड्यूल
एयर इंडिया एक्सप्रेस पटना से 21 वीकली फ्लाइट्स को ऑपरेट करने वाली है, जो तीन डोमेस्टिक डेस्टिनेशन (बेंगलुरु, भुवनेश्वर, और हैदराबाद) से सीधे जुड़ी हुई हैं. इसके अलावा, वन स्टॉप कनेक्टिविटी के माध्यम से कोझिकोड, चेन्नई, दिल्ली, गोवा, इंदौर, जयपुर, कोच्चि, कोलकाता, मैंगलोर, पुणे, सूरत, तिरुवनंतपुरम, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम और दो अंतरराष्ट्रीय गंतव्य (अबू धाबी और दमाम) तक पहुंच प्रदान करता है.
400 से ज्यादा डेली फ्लाइट्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) अपनी तेजी से बढ़ती बेड़े और 100 विमानों के मील के पत्थर तक पहुंचने की दिशा में तेजी से नेटवर्क का विस्तार कर रहा है. हाल ही में, एयरलाइन ने 50 डेस्टिनेशन को पार कर लिया है, जिसमें डिमापुर, डिब्रूगढ़, पोर्ट ब्लेयर (श्री विजयपुरम), जम्मू और पटना को घरेलू नेटवर्क में जोड़ा गया है. इंटरनेशनल डेस्टिनेशन में बैंकॉक और फुकेत को जोड़ा गया है. इस विस्तार के कारण पिछले वर्ष की तुलना में शीतकालीन कार्यक्रम में 30% की वृद्धि हुई है, और अब एयरलाइन 400 से अधिक दैनिक उड़ानें संचालित करती है.
बेंगलुरु से फ्लाइट शेड्यूल
बेंगलुरु से एयर इंडिया एक्सप्रेस 419 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करता है, जो 28 घरेलू गंतव्यों (जैसे अमृतसर, अयोध्या, बागडोगरा, भुवनेश्वर, चेन्नई, दिल्ली, गोवा, आदि) और दो अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों (अबू धाबी और दमाम) से सीधे जुड़ी हैं.
भुवनेश्वर से फ्लाइट शेड्यूल
भुवनेश्वर से एयरलाइन 104 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है, जो 11 घरेलू और 10 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों से जुड़ी हैं.
हैदराबाद से फ्लाइट शेड्यूल
हैदराबाद से एयर इंडिया एक्सप्रेस 208 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करता है, जो 20 घरेलू और 10 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों तक कनेक्टिविटी प्रदान करता है.
10:15 AM IST