Anil Singhvi ने आज ट्रेडर्स के लिए चुने ये 3 Stocks, जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल
Stocks to BUY: बाजार में अच्छी रिकवरी देखी जा रही है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज ट्रेडर्स के लिए Indus Tower, TVS Motor और Paytm में खरीद की सलाह दी है. जानिए इनके लिए क्या टारगेट दिए गए हैं.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today.
Anil Singhvi Stocks to BUY: शेयर बाजार में आज भी अच्छी रिकवरी देखी जा रही है. निफ्टी में 100 अंकों से अधिक तेजी है और यह 23300 के ऊपर कारोबार कर रहा है. आज Reliance, Infosys और Axis Bank जैसी दिग्गज कंपनियों के नतीजे आएंगे. मजबूत नतीजों से सेंटिमेंट को मजबूती मिलेगी. इस रिकवरी वाले बाजार में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज ट्रेडर्स के लिए Indus Tower, TVS Motor और Paytm में खरीद की सलाह दी है. जानिए इनके लिए क्या टारगेट दिए गए हैं.
Indus Tower Share Price Target
Indus Tower Futures के लिए 340 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इसके लिए 357 रुपए का पहला, 361 रुपए का दूसरा और 368 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है. बजट से पहले टेलिकॉम स्टॉक्स आकर्षक नजर आ रहे हैं. इन स्टॉक्स में इन्वेस्टमेंट का भी विचार कर सकते हैं.
TVS Motor Share Price Target
TVS Motor Futures में भी खरीद की सलाह है. 2235 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 2300 रुपए का पहला और 2320 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. टू-व्हीलर ईवी सेगमेंट में यह नंबर वन बन गई है. मार्केट शेयर के लिहाज से यह हीरो मोटोकॉर्प और ओला इलेक्ट्रिक से आगे निकल गई है.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 16, 2025
आज #AnilSinghvi ने दी Paytm, Indus Tower & TVS Motor में खरीदारी की राय...
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स?
देखिए इस वीडियो में...#StocksInNews @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/cXo3xGiMJS
Paytm Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Paytm Futures में भी खरीद की सलाह है. इसके लिए 845 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 870 रुपए का पहला, 880 रुपए का दूसरा और 884 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है. मिडकैप कैटिगरी में हाई बीटा वाले स्टॉक्स में ज्यादा एक्शन देखने को मिलेगा. करेक्शन के बाद यह स्टॉक फिर से अच्छे लेवल्स पर आ गया है.
10:22 AM IST