Domino's Pizza बेचने वाली कंपनी का 31% गिरा मुनाफा, रेवेन्यू में आया उछाल, शेयर पर रखें नजर
Jubilant Foodworks Q1 Results: डोमिनोज पिज्जा की पेरेंट कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क्स के मुनाफे में जून तिमाही में गिरावट दर्ज की गई है. इस दौरान रेवेन्यू में बढ़ोतरी हुई है.
Jubilant Food Works Q1 Results: डोमिनोज पिज्जा की पेरेंट कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क्स ने वित्त वर्ष 2025 की जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक पहली तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 31.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, इस दौरान कंपनी के रेवेन्यू में 9.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान जुबिलेंट फूडवर्क्स का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ है.
Jubilant Food Works Q1 Results: 75.1 करोड़ रुपए से घटकर 51.5 करोड़ रुपए हुआ कंपनी का नेट प्रॉफिट
जुबिलेंट फूडवर्क्स की रेगुलेटरी फाइलिंग्स के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 की जून तिमाही में कंपनी ने 51.5 करोड़ रुपए नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 75.1 करोड़ रुपए था. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 1309.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,439.6 करोड़ रुपए हो गया है. इसके अलावा कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 1343.87 करोड़ रुपए से बढ़कर 1950.195 करोड़ रुपए हो गई है.
Jubilant Food Works Q1 Results: कामकाजी मुनाफे में हुई बढ़ोतर, मार्जिन में भी आया सुधार
जुबिलेंट फूडवर्क्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी का कामकाजी मुनाफा सालाना आधार पर 0.7 फीसदी बढ़ा है. जून तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा 276.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 278.2 करोड़ रुपए (YoY) हो गया है. वहीं, कंपनी का मार्जिन सालाना आधार पर 21 फीसदी से घटकर 19.3 फीसदी हो गया है. डोमिनोज इंडिया के भार में 2000 से ज्यादा स्टोर हो गए हैं, जो एक नया मील का पत्थर बनाया है.
Jubilant Food Works Q1 Results: तेजी के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 19.42 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान जुबिलेंट फूडवर्क्स का शेयर 0.29 फीसदी या 1.75 अंकों की तेजी के साथ 598.80 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 0.19 % या 1.15 अंक के उछाल के साथ 598.35 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 615.45 रुपए और 52 वीक लो 421.05 रुपए है. पिछले छह महीने में 24.13 फीसदी और एक साल में 19.42 फीसदी रिटर्न दिया है. जुबिलेंट फूडवर्क्स का मार्केट कैप 39.36 हजार करोड़ रुपए है.
11:11 PM IST