₹600 का भाव टच करेगा ये Large Cap स्टॉक, निवेशकों को दे रहा 60% डिविडेंड; स्टॉक में कैसे बनाएं स्ट्रैटजी
Dividend Stock to Buy: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ने जुबलिएंट फूडवर्क्स के स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. बीते एक साल में यह शेयर लगभग सपाट रहा है.
(Representational)
(Representational)
Dividend Stock to Buy: कंज्यूमर सर्विसेज प्रोवाइडर कंपनी जुबलिएंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) का शेयर गुरुवार (18 मई) को 1.27 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुआ. कंपनी ने बुधवार को चौथी तिमाही (Q4FY23) के नतीजे जारी किए थे. कंपनी का जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट 70 फीसदी घटा है. रेवेन्यू में इजाफा हुआ है. मुनाफे में गिरावट के बावजूद कंपनी ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 60 फीसदी डिविडेंड देने का ऐलान किया है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ने जुबलिएंट फूडवर्क्स के स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. बीते एक साल में यह शेयर लगभग सपाट रहा है.
Jubilant Foodworks: 600 तक शेयर का भाव
ग्लोबल ब्रोकरेज UBS ने जुबलिएंट फूडवर्क्स पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर 600 रुपये का टारगेट रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि Q4FY23 के दौरान डिमांड कमजोर रही है. नियर टर्म में डिमांड और मार्जिन्स पर दबाव देखने को मिल सकता है. लंबी अवधि में ग्रोथ की क्षमता बनी हुई है. नए ब्रांड से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा.
सिटी (Citi) ने शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. हालांकि, टारगेट 619 से घटाकर 598 रुपये किया है. मॉर्गन स्टैनली ने जुबलिएंट फूडवर्क्स पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. टारगेट 560 रुपये प्रति शेयर रखा है. मोतीलाल ओसवाल ने 560 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. वहीं, नुवामा ने शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 553 रुपये रखा है. वहीं, जेपी मॉर्गन ने 485 के लक्ष्य के साथ न्यूट्रल की रेटिंग रखी है. जेफरीज ने शेयर पर 'होल्ड' की सलाह दी है. टारगेट 480 से घटाकर 450 कर दिया है.
Jubilant Foodworks: कैसे रहे Q4 नतीजे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जुबलिएंट फूडवर्क्स का जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट 70 फीसदी घटकर 28.5 करोड़ रुपये रह गया. इससे पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 96 करोड़ रुपये था. कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़कर 1,269.8 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का मार्जिन 24.6 फीसदी से घटकर 19.6 फीसदी पर आ गया.
कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों को 1.2 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 60 फीसदी डिविडेंड से इनकम हेागी. 18 मई 2023 को शेयर का भाव 1.27 फीसदी टूटकर 475 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 31,375.64 करोड़ रुपये रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:13 PM IST