Dominos Fast Delivery: अब 30 नहीं...सिर्फ 20 मिनट के अंदर होगी पिज्जा डिलीवरी, कंपनी ने 20 जोन में किया बदलाव
Dominos Fast pizza Delivery time in India: पिज्जा लवर्स के लिए कंपनी खुशखबरी लेकर आई है. अब जल्द ही इन शहरों में डोमिनोज पिज्जा (Dominos Pizza) डिलीवरी 30 की बजाय 20 मिनट में हो जाएगी.
Dominos Fast pizza Delivery time in India: भारत में डोमिनोज पिज्जा (Dominos Pizza) के काफी सारे लवर है. अब उनके लिए कंपनी खुशखबरी लेकर आई है. अब 30 मिनट में होने वाली डिलीवरी 20 मिनट में हो जाएगी. इस बात का डोमिनोज पिज्जा बेचने वाली कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) ने अब 20 मिनट में पिज्जा डिलीवर करने का दावा किया है. कंपनी ने नई सर्विस का ऐलान किया है. कंपनी इस नई सर्विस को देश को 20 राज्यों में शुरू करेगी. हालांकि, कंपनी ने अभी इन शहरों के नामों जारी नहीं किए हैं. जुबिलेंट फूडवर्क्स उन पहली कंपनियों में शामिल है, जिसने भारत में पहले 30 मिनट की पिज्जा डिलीवरी की सर्विस शुरू की थी.
इन शहरों में शुरू हो सकती है नई सर्विस
कंपनी की तरफ से जारी स्टेटमेंट के मुताबिक, जिन शहरों में फास्टर डिलीवरी सर्विस शुरू की जाएगी, उनके अंदर 20 शहर आते हैं. ऐसी चर्चा है कि इन शहरों की लिस्ट में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे मेट्रो सिटी शहर शामिल होंगे, जहां बड़ी संख्या में डोमिनोज के आउटलेट हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने कहा कि नए डिलीवरी प्रोग्राम को इन-स्टोर प्रोसेस में सुधार, डायनैमिक रिसोर्स प्लानिंग, टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन, बेहतर ऑपरेशनल क्षमता और आसपास स्टोर का विस्तार करके संचालित किया जा रहा है.
फूड क्वालिटी में नहीं दिखेगी कमी
जुबिलेंट फूडवर्क्स ने आगे कहा कि इस कदम से ब्रांड को पूरी प्रक्रिया के ओवरऑल टाइम को ऑप्टिमाइज करने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही जल्द डिलीवर करने के लिए फूड की क्वालिटी और डिलीवरी राइडर की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा. डोमिनोज के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफर रसेल वेनर के अनुसार, 20 मिनट की डिलीवरी सर्विस कंपनी के भारत में कस्टमर-सेंट्रिक एप्रोच को दिखाती है.
02:52 PM IST