Independence Day 2021: लोगों के बीच फ्री में पिज्जा बांट रहा है Dominos, बस देना होगा इस सवाल का जवाब
Dominos Giving Away 75 Free Pizzas every hour: स्वतंत्रता दिवस के दिन आपके पास फ्री पिज़्जा खाना का शानदार अवसर है. फ्री में पिज्जा ऑर्डर करने के लिए बस आपको एक सवाल का जवाब देना होगा.
फ्री पिज्जा पाने के लिए देना होगा इस सवाल का जवाब. (फाइल फोटो)
फ्री पिज्जा पाने के लिए देना होगा इस सवाल का जवाब. (फाइल फोटो)
Dominos Giving Away 75 Free Pizzas every hour: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के 75वीं वर्षगांठ को पूरे देश में हर्ष के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर दिल्ली के कई रेस्टोरेंट भोजन करने के लिए भारी भरकम छूट दे रहे हैं. अगर आप फैमिली संग रात में डिनर का प्लान बना रहे हैं तो आपको कई जगहों पर आकर्षक ऑफर मिल जाएंगे. वहीं पिज्जा खाने के शौकीन लोगों के लिए 15 अगस्त को डोमिनोज इंडिया (Dominos india) एक खास ऑफर लेकर आया है.
इसके तहत डोमिनोज इंडिया (Dominos india) हर घंटे 75 पिज्जा लोगों के बीच फ्री में बांटने का काम कर रही है. अपने ऑफिश्यली ट्विटर अकाउंट पर डोमिनोज इंडिया (Dominos india) ने इस बात की जानकारी शेयर की है. डोमिनोज इंडिया (Dominos india) के मुताबिक 15 अगस्त के दिन सुबह 10 बजे से रात 11 बजे के बीच हर घंटे 75 फ्री पिज्जा लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं. कंपनी ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के दिन को लोगों के लिए यादगार बनाने के लिए यह कदम उठाया है.
Tell us why we should give you a free pizza and we might just do it!
— dominos_india (@dominos_india) August 15, 2021
We’re giving away 75 Free Pizzas every hour for 12 Hours this #IndependenceDay
What are you waiting for? Comment your answers below 👇#DominosPizza #FreeDOMDay
T&C apply - https://t.co/Bmn32EjgUg pic.twitter.com/H0aDPeFSvU
फ्री पिज्जा पाने के लिए देना होगा इस सवाल का जवाब
डोमिनोज इंडिया (Dominos india) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा तो बताइए कि हम आपको फ्री में पिज्जा क्यों दें? अगर आप भी फ्री पिज्जा का आनंद उठाना चाहते हैं तो आपको डोमिनोज इंडिया के इस सवाल का जवाब देना होगा. हर घंटे कंपनी 75 ऐसे लोगों को सिलेक्ट करेगी जिनका जवाब उन्हें पसंद आएगा. फिर वह उन्हें एक कूपन उपलब्ध कराएगी. जिसके बाद डोमिनोज के ऐप पर जाकर उस कूपन की मदद से फ्री में पिज्जा ऑर्डर किया जा सकता है. ऑर्डर पर अधिकतम 500 रुपये तक की छूट दी जा रही है.
इस तरह ऑर्डर कर सकते हैं फ्री पिज्जा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने कहा कि उपयोगकर्ता मुफ्त पिज्जा के लिए कूपन कोड का लाभ उठा सकते हैं. यह कूपन 500 रुपये तक के पिज्जा के लिए मान्य होगा. जिसे केवल डोमिनोज़ ऐप के माध्यम से ऑर्डर किया जा सकेगा. इस ऑफ़र को किसी अन्य ऑफ़र या कूपन के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है. हर घंटे एक कूपन कोड जारी किया जाएगा और डोमिनोज़ ऐप पर ऑर्डर देते समय कूपन कोड का उपयोग करने वाले पहले 75 लोग कोड को रिडीम कर सकेंगे और फ्री पिज्जा (₹ 500 तक) ऑफर का लाभ उठा सकेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
03:33 PM IST