78th Independence Day 2024: मेडिकल कॉलेज में 75,000 नई सीटों से लेकर UCC तक, पीएम मोदी ने लाल किले से कहीं ये बातें
Independence Day 2024 LIVE: देश इस साल 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11वीं बार लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण करेंगे. यहां पढ़ें पल-पल का अपडेट-
11:31 AM IST
- - इस साल 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है भारत
- - पीएम मोदी ने इस मौके पर लाल किले की प्राचीर से 11वीं बार ध्वजारोहण किया
- - ध्वजारोहण के बाद पीएम मोदी देश को लाल किले की प्राचीर से 11वीं बार संबोधित किया
live Updates
Independence Day 2024: देश इस साल 78वां स्वतंत्रता दिवस (78th Independence Day) मना रहा है. हर साल इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लाल किले (Red Fort Delhi) की प्राचीर से तिरंगा फहराते हैं. इस बार पीएम मोदी ने 11वीं बार तिरंगा फहराया. इसके बाद पीएम मोदी देश को संबोधित भी किया. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने UCC का मुद्दा उठाया और देश में इसकी जरूरत बताते हुए इस पर व्यापक चर्चा किए जाने की बात कही. वहीं इस बीच उन्होंने 5 साल में मेडिकल लाइन में 75,000 नई सीटें बनाए जाने का भी ऐलान किया. यहां जानिए खास बातें.
Follow Live Update for Independence Day 2024
Independence Day 2024 Updates: संबोधन के बाद लाल किले से पीएम ने किया प्रस्थान, अब ओलंपिक के खिलाड़ियों से करेंगे मुलाकात. पूरे भारतीय दल को पीएम आवास पर आने के लिए भी आमंत्रित किया गया है.
15 August 2024 Live: लाल किले पर संबोधन के बाद पीएम ने बच्चों से मुलाकात की
15 August 2024 Live:अब UCC पर चर्चा होनी चाहिए- PM Modi
संबोधन के दौरान पीएम ने कहा देश में कम्युनल नहीं, सेक्यूलर सिविल कोड हो. अब सेक्युलर सिविल कोड की जरूरत है, अब UCC पर चर्चा होनी चाहिए- पीएम
Independence Day 2024 Live: मेरा हर पल, हर क्षण और हर कण देश के लिए
मेरा हर पल, हर क्षण और हर कण देश के लिए है. परिवारवाद, जातिवाद से मुक्ति जरूरी है. गैरराजनीतिक होनहारों को राजनीति में लाना जरूरी. वन नेशन, वन इलेक्शन पर चर्चा होना जरूरी. मैं तीन गुना तेजी से काम करूंगा.
Independence Day 2024 Updates: यूनिफॉर्म सिविल कोड पर व्यापक चर्चा हो- पीएम
यूनिफॉर्म सिविल कोड पर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए.यूनिफॉर्म सिविल कोड पर व्यापक चर्चा हो
देश में सेक्युलर सिविल कोड हो. देश में धर्म के आधार पर भेदभाव से मुक्ति मिले.
78th independence day 2024 LIVE: गेमिंग की दुनिया में काम करने की जरूरत- पीएम मोदी
- डिजाइन इंडिया डिजाइन फॉर वर्ल्ड के लिए काम करना है
- गेमिंग की दुनिया में काम करने की जरूरत
- भारत के IT प्रोफेशनल गेमिंग को लीड करें
- एनिमेशन में हम दुनिया में धाक जमा सकते हैं
- नेट जीरो की ओर आगे बढ़ रहे हैं
- रिन्युएबल एनर्जी के टारगेट पूरे कर दिए
- रिन्युएबल एनर्जी को 500 गीगा वॉट तक ले जाने का लक्ष्य
Independence Day 2024 Live हम 5G पर रुकने वाले नहीं है. 6G पर मिशन मोड में काम कर रहे हैं- PM Modi
आज हम दुनिया में मोबाइल फोन एक्सपोर्ट कर रहे हैं. हमने सेमी कंडक्टर मिशन पर काम शुरू किया. हम दुनिया को एंड टू एंड सॉल्यूशन देने की ताकत रखते हैं. हम 5G पर रुकने वाले नहीं है. 6G पर मिशन मोड में काम कर रहे हैं.
Independence Day 2024 Updates: संबोधन में पीएम ने बांग्लादेश का भी किया जिक्र
पीएम ने संबोधन के दौरान बांग्लादेश के हालातों पर भी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ हुआ वो चिंताजनक है. वहां अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो. हम पड़ोसियों की सुख-शांति चाहते हैं.
78th independence day 2024 LIVE: पीएम ने विपक्ष पर भी साधा निशाना
पीएम ने संबोधन के दौरान विपक्ष को भी निशाना बनाया और कहा कि कुछ लोग देश की प्रगति देश नहीं सकते. हमें निराशावादी लोगों से बचने की जरूरत है. जिनकी गोद में विकृति पल रही है, वो भला नहीं चाहते. विकृति, विनाश, सर्वनाश का कारण बनती है.
Independence Day 2024 Live: 2036 का ओलंपिक भारत में कराने का प्रयास- पीएम मोदी
मुफ्त बिजली योजना से मध्यम वर्ग को फायदा हुआ है. ओलंपिक में भारत का परचम लहराया है. पीएम ने ओलंपिक के पदक वीरों को बधाई दी. पीएम ने कहा कि हर नए लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं. ग्रीन जॉब की दिशा में काम हो रहा है. ग्रीन जॉब का महत्व बढ़ेगा तो भारत को मौका मिलेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इशारों ही इशारों में कोलकाता में हुए लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर कांड मामले में सख्त एक्शन लेने की मांग की. उन्होंने कहा, 'महिलाओं के खिलाफ राक्षसी कृत्य करने वालों को जल्द से जल्द दंडित किया जाना चाहिए.' हालांकि, उन्होंने अपने भाषण में कहीं भी इस घटना का जिक्र नहीं किया.
Independence Day 2024 Updates: डिफेंस सेक्टर को लेकर ये बोले पीएम
पीएम मोदी ने कहा, हम रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहे हैं. आज रक्षा उपकरण निर्माण में हमारी अपनी पहचान है. भारत रक्षा विनिर्माण केंद्र के रूप में उभर रहा है.
#IndependenceDay2024 | PM Modi says, "We are becoming self-reliant in the defence sector. Today, we have our own identity in defence equipment manufacturing. India is emerging as a defence manufacturing hub."
(Photo source: PM Narendra Modi/YouTube) pic.twitter.com/cpREJAnYXa
— ANI (@ANI) August 15, 2024