78th Independence Day 2024: 75000 मेडिकल सीटें.. 2036 का ओलंपिक भारत में.. पीएम मोदी ने कहीं ये 20 बड़ी बातें
आज स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने लाल किले (Lal Kila) की प्राचीर से कई अहम बातें कही हैं. लोकतंत्र को मजबूत करने से लेकर भ्रष्टाचार का सफाया करने पर उन्होंने बहुत सी बातें कहीं.
आज स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने लाल किले (Lal Kila) की प्राचीर से कई अहम बातें कही हैं. लोकतंत्र को मजबूत करने से लेकर भ्रष्टाचार का सफाया करने पर उन्होंने बहुत सी बातें कहीं. साथ ही पीएम मोदी ने कुछ बड़े ऐलान (PM Modi Announcements) भी किए. आइए जानते हैं पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से क्या-क्या कहा.
1- पीएम ने कहा कि न्याय भावना को सरकार ने प्रबल बनाया है. अनावश्यक कानूनों को खत्म किया है. कानूनों के जंजाल से लोगों को मुक्त किया है. सरकार संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि अगर आपको कुछ समस्याएं हैं तो आप इस बारे में हमें लिखें.
2- उन्होंने कहा कि हमारा एक ही संकल्प है Nation First यानी देश सबसे पहले.
TRENDING NOW
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
Mahurat Trading में कंस्ट्रक्शन स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 224% दिया रिटर्न
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
3- प्रति व्यक्ति की आय आज दोगुनी हुई है. ग्लोबल संस्थानों का भारत पर भरोसा बढ़ा है. भारत का एक्सपोर्ट लगातार बढ़ रहा है. विदेशी मुद्रा भंडार दो गुना हो गया है.
4- आपने तीसरी बार चुनकर मुझे आशीर्वाद दिया, आपकी सेवा ही मेरी प्राथमिकता है. हम मिलकर देश को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे. मैं आपके सपनों के लिए खुद को खपा दूंगा. मेरे लिया आपकी सेवा ही प्राथमिकता है. इस तीसरे टर्म में मैं देश के लिए 3 गुना तेजी से काम करूंगा.
5- नालंदा यूनिवर्सिटी का भी पीएम मोदी ने जिक्र किया. पीएम ने कहा कि बिहार का गौरवपूर्ण इतिहास रह है. नालंदा की परंपरा को फिर से जीवित करना होगा.
6- पीएम ने कहा कि भारत के स्किल से ग्लोबल मार्केट में धमक जारी है. हम स्किल की नई ताकत देना चाहते हैं. हर क्षेत्र में स्किल डेवेलपमेंट चाहते हैं. स्किल प्रोग्राम को हम व्यापक रूप से लेकर आए हैं. भारत के स्किल से ग्लोबल मार्केट में धमक जारी है.
7- रिसर्च कार्यों के लिए हमने बजट को बढ़ाया गया है. हमने देश में मेडिकल की सीटें बढ़ाई हैं, ताकि देश से बाहर जाने की जरूरत ना पड़े. पीएम ने कहा कि अगले 5 साल में मेडिकल लाइन में 75,000 नई सीटें बनाई जाएंगीं.
8- दुनियाभर में ऑर्गेनिक फूड की मांग बढ़ी है, भारत ऑर्गेनिक फूड की बास्केट बन सकता है. प्राकृतिक खेती से ही धरती माता की सच्ची सेवा हो सकती है. पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें भरोसा है भारत के किसान दुनिया के लिए फूड बास्केट बना सकते हैं.
9- डिफेंस सेक्टर को लेकर पीएम मोदी ने कहा, हम रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहे हैं. आज रक्षा उपकरण निर्माण में हमारी अपनी पहचान है. भारत रक्षा विनिर्माण केंद्र के रूप में उभर रहा है.
10- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इशारों ही इशारों में कोलकाता में हुए लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर कांड मामले में सख्त एक्शन लेने की मांग की. उन्होंने कहा, 'महिलाओं के खिलाफ राक्षसी कृत्य करने वालों को जल्द से जल्द दंडित किया जाना चाहिए.' हालांकि, उन्होंने अपने भाषण में कहीं भी इस घटना का जिक्र नहीं किया.
11- मुफ्त बिजली योजना से मध्यम वर्ग को फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग भी बढ़ रही है. पीएम सूर्य घर योजना से लोगों को फायदा होगा और इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए उनकी रोजाना की लागत भी घटेगी.
12- ओलंपिक में भारत का परचम लहराया है. पीएम ने ओलंपिक के पदक वीरों को बधाई दी. उन्होंने यह भी कहा कि 2036 का ओलंपिक भारत में कराने का प्रयास किया जा रहा है.
13- पीएम ने संबोधन के दौरान विपक्ष को भी निशाना बनाया और कहा कि कुछ लोग देश की प्रगति देख नहीं सकते. हमें निराशावादी लोगों से बचने की जरूरत है. जिनकी गोद में विकृति पल रही है, वो भला नहीं चाहते. विकृति, विनाश, सर्वनाश का कारण बनती है.
14- पीएम ने संबोधन के दौरान बांग्लादेश के हालातों पर भी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ हुआ वो चिंताजनक है. वहां अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो. हम पड़ोसियों की सुख-शांति चाहते हैं.
15- पीएम मोदी ने कहा कि हम 5G पर रुकने वाले नहीं है. 6G पर मिशन मोड में काम कर रहे हैं. आज हम दुनिया में मोबाइल फोन एक्सपोर्ट कर रहे हैं. हमने सेमी कंडक्टर मिशन पर काम शुरू किया. हम दुनिया को एंड टू एंड सॉल्यूशन देने की ताकत रखते हैं.
16- पीएम बोले कि गेमिंग की दुनिया में काम करने की जरूरत है. डिजाइन इंडिया डिजाइन फॉर वर्ल्ड के लिए काम करना है. भारत के IT प्रोफेशनल गेमिंग को लीड करें. एनिमेशन में हम दुनिया में धाक जमा सकते हैं.
17- उन्होंने आगे कहा कि हम नेट जीरो की ओर आगे बढ़ रहे हैं. रिन्युएबल एनर्जी के टारगेट पूरे कर दिए. रिन्युएबल एनर्जी को 500 गीगा वॉट तक ले जाने का लक्ष्य
18- पीएम ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड पर व्यापक चर्चा होनी चाहिए. यूनिफॉर्म सिविल कोड पर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए हैं. देश में सेक्युलर सिविल कोड होना चाहिए. देश में धर्म के आधार पर भेदभाव से मुक्ति मिले.
19- पीएम मोदी 1 लाख से अधिक नौजवानों को राजनीति में लाना चाहते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जिन युवाओं के घरों के लोगों का दूर-दूर तक का कोई रिश्तेदार राजनीति में ना रहा हो, ऐसे युवा राजनीति में आएं. इससे देश का फायदा होगा.
20- उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन पर जोर देते हुए कहा कि इसके लिए देश को आगे आना होगा. मैं राजनीतिक दलों और संविंधान को समझने वालों से आग्रह करता हूं कि इस सपने को साकार करने के लिए और सबके हित के लिए आप लोग आगे आएं.
09:47 AM IST