Perplexity के CEO ने पीएम मोदी को दिया यूनीक ऑफर, बताया कैसे वह भारत की कर सकते हैं मदद
Perplexity AI के CEO अरविंद श्रीनिवास ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक खास साझेदारी का प्रस्ताव किया है. उन्होंने इस साझेदारी के जरिए भारत के छात्रों, शिक्षकों और शोधकर्ताओं को कंपनी के एडवांस्ड AI टूल Perplexity Pro तक पहुंच मुहैया करने की इच्छा जताई है.
Perplexity AI के CEO अरविंद श्रीनिवास ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक खास साझेदारी का प्रस्ताव किया है. उन्होंने इस साझेदारी के जरिए भारत के छात्रों, शिक्षकों और शोधकर्ताओं को कंपनी के एडवांस्ड AI टूल Perplexity Pro तक पहुंच मुहैया करने की इच्छा जताई है. श्रीनिवास ने इस प्रस्ताव के बारे में X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी.
अरविंद श्रीनिवास ने लिखा, “अगर पीएम नरेंद्र मोदी इच्छुक हैं, तो मैं एक ऐसा आर्थिक ढांचा बनाने के लिए तैयार हूं, जिससे सभी भारतीय छात्र, शिक्षक और शोधकर्ता Perplexity Pro का उपयोग कर सकें.”
वन नेशन, वन सब्सक्रिप्शन
अरविंद श्रीनिवास का यह प्रस्ताव भारतीय सरकार की "एक राष्ट्र, एक सदस्यता" योजना से प्रेरित है. इस योजना के तहत, भारत सरकार ने देशभर में छात्रों, शिक्षकों और शोधकर्ताओं के लिए 13,000 एजुकेशन जर्नल्स और रिसर्च पेपर का मुफ्त इस्तेमाल करने की पहल की है. सरकार ने इस योजना के लिए 2025, 2026 और 2027 के 3 सालों में लगभग 6000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस पहल का मकसद भारत के तमाम शहरों में एजुकेशन, रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देना है, खासकर उन छात्रों और शोधकर्ताओं तक जिनकी पहुंच बड़े शहरों तक नहीं हो पाती. इस योजना से न केवल उच्च शिक्षा, बल्कि तमाम क्षेत्रों में अंतरविभागीय शोध को भी प्रोत्साहन मिलेगा.
हाल ही में बनी है यूनिकॉर्न
इसी साल अप्रैल में कंपनी ने 62.7 मिलियन डॉलर यानी करीब 5200 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की थी. यह फंडिंग 1.04 बिलियन डॉलर के वैल्युएशन पर हुई थी. कंपनी के इस फंडिंग राउंड में NVIDIA, Jeff Bezos, Shopify के फाउंडर Toby Lutke, OpenAI के को-फाउंडर और पूर्व टेस्ला एग्जिक्युटिव Andrej Karpathy, Y Combinator के सीईओ Garry Tan, Angel List के फाउंडर Naval Ravikant, Figma के CEO Dylan Field और Jakob Uszkoreit ने हिस्सा लिया था.
भारतीय मूल के अरविंद श्रीनिवास ने की थी शुरुआत
Perpelexity AI की शुरुआत 2022 में भारतीय मूल के अरविंद श्रीनिवास ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर की थी. अरविंद ने आईआईटी मद्रास से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. उन्होंने 2017 में यहां से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में ड्यूअल डिग्री हासिल की है. इसके बाद उन्होंने बार्कले में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की है. पीएचडी के दौरान ही उन्होंने OpenAI, DeepMind और Google जैसी कंपनियों में इंटर्नशिप भी की. इसके बाद ही उन्होंने 2022 में Perplexity AI की शुरुआत की.
06:32 PM IST