फार्मा कंपनी दे रही ₹22 का डिविडेंड, Q3 प्रॉफिट 57% उछला; जानें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल
Dividend Stocks: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी टॉरेंट फार्मा ने Q3 रिजल्ट जारी किया है. मुनाफा 57 फीसदी उछल कर 443 करोड़ रुपए रहा है. जानिए 22 रुपए के डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट कब है.
Dividend Stocks: फार्मा सेक्टर की कंपनी टॉरेंट फार्मा ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंपनी के मुनाफे में 57 फीसदी और रेवेन्यू में करीब 10 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. शेयर होल्डर्स के लिए लिए 22 रुपए के तगड़े डिविडेंड (Torrent Pharma Announce Dividend) का ऐलान किया गया है. रिजल्ट के बाद शेयर में तेजी है और यह इंट्राडे में 2576 रुपए (Torrent Pharma Share Price) का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया है.
Torrent Pharma Q3 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सालाना आधार पर रेवेन्यू 10 फीसदी उछाल के साथ 2732 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 20 फीसदी उछाल के साथ 869 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 52 फीसदी उछाल के साथ 443 करोड़ रुपए रहा. ग्रॉस मार्जिन 75 फीसदी रहा, जबकि EBITDA मार्जिन 32 फीसदी रहा जो एक साल पहले 29 फीसदी था. रिसर्ड एंड डेवलपमेंट पर खर्च 127 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 123 करोड़ रुपए था.
Torrent Pharma Dividend Details
टॉरेंट फार्मा के बोर्ड ने 5 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 440 फीसदी यानी प्रति शेयर 22 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. यह अंतरिम डिविडेंड है. 23 फरवरी तक डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. 12 फरवरी को रिकॉर्ड डेट (Torrent Pharma Dividend Record Date) फिक्स किया गया है जिसकी जानकारी पहले ही दे दी गई थी.
जर्मनी, ब्राजील में सबसे बड़ी इंडियन फार्मा कंपनी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टॉरेंट फार्मा Torrent Group की फ्लैगशिप कंपनी है. यह देश की पांचवीं सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है. कंपनी का कारोबार भारत के अलावा ब्राजील, जर्मनी, अमेरिका और कई अन्य देशों में फैला है. 50 से अधिक देशों में इसकी दवा बिकती है. करीब आधार रेवेन्यू भारत से ही आता है. जर्मनी और ब्राजील में यह भारत की सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है.
03:25 PM IST