Dividend Stocks: कमाई के लिए हो जाइए तैयार! इस फार्मा कंपनी ने किया 280% डिविडेंड का ऐलान, जानिए किस तारीख को मिलेगा
Torrent Pharma ने तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए. दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसो प्रॉफिट 283 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 249 करोड़ रुपए रहा था.
Dividend Stocks: कंपनियां जनवरी महीने में तीसरी तिमाही (Q3 Results) के नतीजे जारी कर रही हैं. अच्छे नतीजों के साथ-साथ कंपनियां शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड (Dividend) भी दे रही हैं. ऐसे में अगर आप भी कमाई का मौका तलाश रहे हैं, तो आपके लिए एक तगड़ा डिविडेंड स्टॉक (Dividend Stocks) मिला है. फार्मा सेक्टर की कंपनी टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma) ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए प्रति शेयर 280% के डिविडेंड को मंजूरी दे दी है. साथ ही यह भी बताया कि डिविडेंड अमाउंट (Dividend Amount) खाते में कब तक आ जाएगा.
डिविडेंड के लिए पेमेंट डेट क्या है?
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि FY23 की तीसरी तिमाही के लिए प्रति शेयर 14 रुपए के अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) दिया जाएगा. शेयरहोल्डर्स को 14 फरवरी, 2023 तक या उससे पहले डिविडेंड का पेमेंट (Dividend Payment) भी हो जाएगा. बता दें कि टोरेंट फार्मा ने बीते 12 महीनों में प्रति शेयर 48 रुपए का डिविडेंड दिया. मौजूदा शेयर प्राइस के मुताबिक शेयर का डिविडेंड यील्ड 3.03% है. BSE पर टोरेंट फार्मा का शेयर 1557.50 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
कैसे रहे Q3 नतीजे?
Torrent Pharma ने बुधवार यानी 25 जनवरी को तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए. दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसो प्रॉफिट 283 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 249 करोड़ रुपए रहा था. यानी सालाना आधार पर मुनाफे में 14% का इजाफा हुआ. Q3 में बिक्री भी बढ़कर 2,459 करोड़ रुपए रही, जोकि पिछले साल की दिसंबर तिमाही में 2,092 करोड़ रुपए रही थी.
अमेरिकी और ब्राजील बिजनेस में जबरदस्त ग्रोथ
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
दिसंबर तिमाही (Dividend Stocks) में कंपनी की आय भी सालाना आधार पर 17% बढ़ा है. यह आंकड़ा 1,259 करोड़ रुपए रहा. कंपनी की अमेरिकी आय 24% बढ़कर 291 करोड़ रुपए रही. इसी तरह ब्राजील से आने वाली आय भी बढ़कर 248 करोड़ रुपए रही. टोरेंट फार्मा की सालाना आय 8,500 करोड़ रुपए से ज्यादा रही.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:19 PM IST