Dividend Stocks: 50% तक डिविडेंड दे रही ये 2 कंपनियां, स्टॉक्स ने 1 साल में दिया 240% तक रिटर्न
Dividend Stocks: रामकृष्ण फोर्जिंग (Ramkrishna Forgings) और जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless) ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (Q2FY24) के लिए रिजल्ट का ऐलान किया. दोनों कंपनियों ने निवेशकों को प्रति शेयर 50 फीसदी तक अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.
Dividend stocks
Dividend stocks
Dividend Stocks: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां तिमाही नतीजों के दौरान डिविडेंड का भी ऐलान करती है. गुरुवार (19 अक्टूबर) को दो कपंनियों रामकृष्ण फोर्जिंग (Ramkrishna Forgings) और जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless) ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (Q2FY24) के लिए रिजल्ट का ऐलान किया. दोनों कंपनियों ने निवेशकों को प्रति शेयर 50-50 फीसदी तक अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.
Ramkrishna Forging: 50% प्रति शेयर डिविडेंड
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रामकृष्ण फोर्जिंग ने 2 रुपए के फेस वैल्यू के आधार पर 50 फीसदी यानी 1 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. चालू वित्त वर्ष का पहला डिविडेंड है. Q2 में जारी डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट (Ramkrishna Forging Dividend Record Date) 30 अक्टूबर रखा गया है. डिविडेंड के एलान के 1 महीने के भीतर भुगतान हो जाएगा.
दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा 67 करोड़ से बढ़कर 82 करोड़ रुपये (YoY) हो गया. कंपनी की कंसो आय 854 करोड़ से बढ़कर 986 करोड़ (YoY) हो गई. कंपनी का कामकाजी मुनाफा दूसरी तिमाही (Q2FY24) में 197 करोड़ हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 175 करोड़ रुपये था. हालांकि कंपनी का मार्जिन Q2 में 21.2% से घटकर 20.1% (YoY) रह गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रामकृष्ण फोर्जिंग के स्टॉक (Ramkrishna Forging Share) की परफॉर्मेंस देखें, तो निवेशकों को बीते एक साल में 185 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है. 2023 में अब तक शेयर 145 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
Jindal Stainless: 50% प्रति शेयर डिविडेंड
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक,जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless) ने 2 रुपए के फेस वैल्यू के आधार पर 50 फीसदी यानी 1 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. Q2 में जारी डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट (Jindal Stainless Dividend Record Date) 28 अक्टूबर रखा गया है. डिविडेंड का भुगतान 17 नवंबर 2023 से पहले हो जाएगा.
दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 120 फीसदी बढ़कर 764 करोड़ रुपये (YoY) हो गया. एबिटडा 80 फीसदी ग्रोथ (YoY) के साथ 1231 करोड़ रुपये हो गया. नेट रेवेन्यू 12 फीसदी ग्रोथ के साथ 9797 करोड़ रुपये (YoY) हो गया. जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless Share) के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें, तो निवेशकों को बीते एक साल में 242 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है. 2023 में अब तक शेयर 78 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:31 PM IST