Dividend Stocks: HUL, Nestle समेत इन 18 कंपनियां के शेयरहोल्डर्स की मौज! इस हफ्ते है डिविडेंड की एक्स डेट
Dividend Stocks: अगर आपके पोर्टफोलियो में इन 18 कंपनियों के स्टॉक्स हैं, तो आपको डिविडेंड का फायदा जरूर मिलेगा. बता दें कि इसी हफ्ते इन कंपनियों के डिविडेंड की एक्स-डेट है तो ऐसे में निवेशक कंपनियों के शेयर को खरीद कर भी डिविडेंड के पात्र बन सकते हैं.
Dividend Stocks: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां दूसरी तिमाही के नतीजे पेश कर रही हैं. इन नतीजों के दौरान कंपनियां डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं. इस हफ्ते शेयर बाजार में लिस्टेड 18 कंपनियों के डिविडेंड (Dividend) की एक्स डेट है. इन कंपनियों में HUL, Nestle समेत कंपनियां शामिल हैं. इन कंपनियों ने डिविडेंड का ऐलान किया है, जिसकी एक्सडेट इसी हफ्ते है. अगर आपके पोर्टफोलियो में इन 18 कंपनियों के स्टॉक्स हैं, तो आपको डिविडेंड का फायदा जरूर मिलेगा. बता दें कि इसी हफ्ते इन कंपनियों के डिविडेंड की एक्स-डेट है तो ऐसे में निवेशक कंपनियों के शेयर को खरीद कर भी डिविडेंड के पात्र बन सकते हैं.
30 अक्टूबर को इन 2 कंपनियों के डिविडेंड की है एक्स डेट
30 अक्टूबर यानी कि आज के ट्रेडिंग सेशन में Ramkrishna Forgings के डिविडेंड की एक्स डेट है. कंपनी ने 1 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था. इसकी रिकॉर्ड डेट भी 30 अक्टूबर है. इसके अलावा Happiest Minds ने 2.5 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है, जिसकी एक्स और रिकॉर्ड डेट 30 अक्टूबर है.
इस हफ्ते इन कंपनियों की भी है एक्स डेट
Sasken Technologies - ₹12/sh का अंतरिम डिविडेंड
एक्स डेट - 31 अक्टूबर 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Styrenix Performance - ₹22/sh का डिविडेंड
एक्स डेट - 31 अक्टूबर 2023
Balkrishna Industries - ₹4/sh
एक्स डेट - 31 अक्टूबर 2023
Elecon Engineering - ₹1/sh
एक्स डेट - 31 अक्टूबर 2023
TIPS Industries - ₹2/share
एक्स डेट - 31 अक्टूबर
Nestle India - ₹140/sh
एक्स डेट - 1 नवंबर
Cyient dividend - ₹12/sh
एक्स डेट - 1 नवंबर
Hindustan Unilever - ₹18/sh
एक्स डेट - 2 नवंबर
Share India Securities - ₹3/sh
एक्स डेट - 2 नवंबर
Coforge - ₹19/sh
एक्स डेट - 2 नवंबर
Laurus Labs - 40 पैसा प्रति इक्विटी शेयर
एक्स डेट - 2 नवंबर
Bhansali Engineering - ₹1/sh
एक्स डेट - 2 नवंबर
Kajaria Ceramics - ₹6/sh
एक्स डेट - 2 नवंबर
Tech Mahindra - ₹12/sh
एक्स डेट - 2 नवंबर
Asian Paints - ₹5.15/sh
एक्स डेट - 3 नवंबर
Symphony dividend - ₹2/sh
एक्स डेट - 3 नवंबर
11:43 AM IST