Dividend Stocks: FMCG दिग्गज ITC ने जारी किया 600% का डिविडेंड, जानिए कब मिलेगा पैसा; Q3 रिजल्ट भी शानदार
Dividend Stocks: दिसंबर तिमाही के लिए ITC ने रिजल्ट का ऐलान किया है. कंपनी का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा है. कंपनी ने 600 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 15 फरवरी रखा गया है.
Dividend Stocks: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी ITC ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट के साथ-साथ 600 परसेंट के डिविडेंड (ITC announce 6 rupees dividend) का ऐलान किया है. चालू वित्त वर्ष के लिए कंपनी की तरफ से यह पहला अंतरिम डिविडेंड है. इससे पहले कंपनी ने मई 2022 में फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था. वह डिविडेंड 625 फीसदी का था. कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की तरफ से अब तक 1225 फीसदी के डिविडेंड (ITC Dividend details) का ऐलान किया जा चुका है. बजट के बाद से ही ITC Shares को लेकर चर्चा गरम है और यह स्टॉक 52 हफ्ते के नए उच्चतम स्तर पर है. आज यह शेयर (ITC Share price) 380 रुपए पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 385 रुपए है.
ITC ने 6 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया
ITC ने 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 600 फीसदी यानी 6 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड (ITC Interim Dividend Announcements) का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 15 फरवरी तय किया गया है, जबकि इसका पेमेंट 3-5 मार्च 2023 के बीच किया जाएगा. इससे पहले कंपनी ने मई 2022 में 6.25 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था. कुल मिलाकर अब तक प्रति शेयर 12.25 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया जा चुका है. जुलाई 2001 से अब तक कंपनी 24 दफा डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है.
ITC Q3 Results
दिसंबर तिमाही के रिजल्ट (ITC Q3 Results) की बात करें तो यह अनुमान से बेहतर रहा. कंपनी का प्रॉफिट सालाना आधार पर 21.1 फीसदी उछाल के साथ 5031 करोड़ रहा. रेवेन्यू 2.3 फीसदी उछाल के साथ 16225 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 22 फीसदी उछाल के साथ 6223 करोड़ रहा. मार्जिन में 6.20 फीसदी की बंपर तेजी दर्ज की गई और यह 38.4 फीसदी रहा. जी बिजनेस रिसर्च में अनुमान लगाया गया था कि ITC का नेट प्रॉफिट 4699 करोड़ और कोर रेवेन्यू 16652 करोड़ रहेगा.
ITC के सिगरेट बिजनेस का ग्रोथ जबरदस्त रहा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सचेंज को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, कंपनी का रेवेन्यू सिगरेट बिजनेस (ITC cigarette business growth) से सालाना आधार पर 16.7 फीसदी उछाल के साथ 7288 करोड़ रहा. बाजार का अनुमान 9-11 फीसदी का था. FMCG प्रोडक्ट सेगमेंट में ग्रोथ 18.4 फीसदी रहा और यह 4841 करोड़ रुपए रहा. होटल यूनिट से बिजनेस में 50.5 फीसदी का उछाल आया है और यह 712.4 करोड़ रुपए रहा. एग्री बिजनेस से रेवेन्यू में 37.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
सिगरेट पर टैक्स बढ़ने से कंपनी को होगा फायदा
बजट में सिगरेट पर टैक्स बढ़ाने (tax on cigarette) का ऐलान किया गया है. ब्रोकरेज का कहना है कि इससे सिगरेट बनाने वाली कंपनी को फायदा होगा. शेयरखान ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सिगरेट पर टैक्स केवल 2 फीसदी बढ़ाया गया और यह अब 16 फीसदी हो गया है. सरकार ने यह बढ़ोतरी अनुमान से बहुत कम की है. बाजार का अनुमान था कि टैक्स रेट में 5-10 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जाएगी. बजट के बाद शेयरखान का यह टॉप स्टॉक पिक में एक है.
बजट के बाद से ITC के शेयरों में 15 फीसदी का उछाल
बजट से पहले से ही ITC के शेयरों (ITC Share Price) में तेजी है. बीते पांच दिनों से इस स्टॉक में तेजी देखी जा रही है. 1 फरवरी को जब सिगरेट पर टैक्स बढ़ाया गया तो यह शेयर 330 रुपए तक फिसल गया था. आज यह 380 रुपए पर बंद हुआ. बजट के निचले स्तरों से इसमें अब तक 15 फीसदी का उछाल आ चुका है. इस शेयर में पिछले एक साल में 62 फीसदी का उछाल आया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:02 PM IST