एशिया की दूसरी सबसे बड़ी पेंट कंपनी ने दिया 515% डिविडेंड, Q2 में प्रॉफिट 53% उछला; रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल
Dividend Stocks: देश की सबसे बड़ी पेंट कंपनी एशियन पेंट्स ने Q2 रिजल्ट के साथ में 515% के डिविडेंड का ऐलान किया है. जानिए इसके लि रिकॉर्ड और पेमेंट डेट कब है.
Dividend Stocks: देश की सबसे बड़ी और एशिया की दूसरी सबसे बड़ी पेंट कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट (Asian Paints Q2 Results) का ऐलान किया है. कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 53 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया. नेट सेल्स 8452 करोड़ रुपए पर फ्लैट रही. कंपनी ने शेयर होल्डर्स के लिए 515 फीसदी के डिविडेंड (Asian Paints Dividend Announcements) का भी ऐलान किया है. यह शेयर 2980 रुपए (Asian Paints Share Price) के स्तर पर है. आइए पूरी डीटेल जानते हैं.
Asian Paints Dividend Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, एशियन पेंट्स ने 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर प्रति शेयर 515 फीसदी यानी 5.15 रुपए के अंतरि डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 3 नवंबर (Asian Paints Dividend Record Date) फिक्स किया गया है. डिविडेंड का भुगतान 13 नवंबर या उसके बाद किया जाएगा. इससे पहले कंपनी ने जून में FY23 के लिए 21.15 रुपए का फाइनल डिविडेंड दिया था.
Asian Paints Q2 Results
सितंबर तिमाही में कंपनी के प्रदर्शन की बात करें तो नेट सेल्स 8452 करोड़ रुपए रही और इसमें 0.3 फीसदी का सालाना ग्रोथ दिखा. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 54 फीसदी उछाल के साथ 1205.4 करोड़ रुपए रहा. ग्रॉस मार्जिन में 770 बेसिस प्वाइंट्स का सुधार दर्ज किया गया. PBDIT यानी प्रॉफिट बिफोर डेप्रिसिएशन इंटरेस्ट टैक्स, अदर इनकम एंड एक्सेप्शनल आइटम में 39.8 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया और ह 1716.2 करोड़ रुपए रहा.
Q2 रिजल्ट हाइलाइट्स
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
सितंबर तिमाही के रिजल्ट हाईलाइट की बात करें तो वॉल्यूम ग्रोथ 6 फीसदी रहा. होम डेकोर बिजनेस वर्टिकल की मांग में सुस्ती जारी है. मिडिल ईस्ट से मांग मजबूत हो रही है जो इंटरनेशनल रेवेन्यू को मजबूत कर रहा है. रॉ मटीरियल की कीमत में सुधार हो रहा है और ऑपरेशनल एफिशियंसी के कारण Q2 में कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन में बड़ा सुधार आया. कंसोलिडेटेड PBDIT 570 बेसिस प्वाइंट्स के सुधार के साथ 20.3 फीसदी रहा. स्टैंडअलोन PBDIT मार्जिन 650 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 21.7 फीसदी रहा.
एशिया की दूसरी और दुनिया की 7वीं सबसे बड़ी पेंट कंपनी
Asian Paints देश की सबसे बड़ी, एशिया की दूसरी सबहसे बड़ी औऱ दुनिया की 7वीं सबसे बड़ी पेंट कंपनी है. 60 से अधिक देशों में इस ब्रांड के पेंट की बिक्री होती है. 1.5 लाख से अधिक रीटेल टचप्वाइंट्स की मदद से पेंट की बिक्री होती है. देश में 42 होम स्टोर हैं. वर्ल्ड वाइड 27 इन-हाउस पेंट मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:44 PM IST