Dividend Stocks: 110% का तगड़ा डिविडेंड दे रही ये ऑटो कम्पोनेंट कंपनी, Q2 में ₹50.1 करोड़ का मुनाफा
Dividend Stocks: कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 110 फीसदी डिविडेंड की घोषणा की. कंपनी का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 50.1 करोड़ रुपये हुआ है. वहीं आय करीब 10 फीसदी बढ़ी है.
(File Image)
(File Image)
Dividend Stocks: ऑटो कम्पोनेंट और इक्विपेमेंट्स बनाने वाली कंपनी जमान ऑटो इंडस्ट्रीज (Jamna Auto Industries) ने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. नतीजे के साथ कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया है. कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 110 फीसदी डिविडेंड की घोषणा की. कंपनी का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 50.1 करोड़ रुपये हुआ है. वहीं आय करीब 10 फीसदी बढ़ी है.
Jamna Auto: ₹1.10 प्रति शेयर डिविडेंड
Jamna Auto ने वित्त वर्ष 2024 के लिए निवेशकों को 1.10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 1 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 110 फीसदी डिविडेंड से कमाई होगी. Jamna Auto ने शेयर बाजार को बताया कि अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 17 नवंबर 2023 है. 6 नवंबर 2023 को Jamna Auto के शेयर का भाव 2.14% चढ़कर 112.15 रुपये था.
ये भी पढ़ें- मसूर की 5 सबसे उन्नत किस्में, किसानों को मिलेगा भरपूर मुनाफा
Jamna Auto: कैसे रहे Q2 नतीजे
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Jamna Auto को जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में 50.1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. पिछले साल समान तिमाही में कंपनी ने 37.33 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया था. सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 607.35 करोड़ रुपये हो गया. जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 552.74 करोड़ रुपये था.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:55 PM IST