Dividend Stocks: 92.5% डिविडेंड दे रहा ये मिडकैप स्टॉक, कंपनी ने Q1 में कमाया ₹220.8 करोड़ मुनाफा
Dividend Stocks: Angel One ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए 92.5 फीसदी डिविडेंड देने का ऐलान किया है. बुधवार (14 जुलाई) को बोर्ड की बैठक में अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी गई.
(Representational Image)
(Representational Image)
Dividend Stocks: स्टॉकब्रोकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़ी कंपनी एंजल वन (Angel One) ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए 92.5 फीसदी डिविडेंड देने का ऐलान किया है. बुधवार (14 जुलाई) को बोर्ड की बैठक में अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी गई. कंपनी ने अपने अप्रैल-जून 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 220.8 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.
Angel One: ₹9.25/शेयर डिविडेंड
एंजल वन FY24 के लिए निवेशकों को 9.25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 92.5 फीसदी डिविडेंड से इनकम होगी. BSE पर 13 जुलाई को कंपनी का मार्केट कैप 14,626 करोड़ रुपये रहा. एंजल वन ने दीपक चंदानी को चीफ डाटा ऑफिसर नियुक्त किया है.
Angel One: कैसे रहे Q1 नतीजे
Angel One ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (Q1FY24) के नतीजों का ऐलान किया है. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 220.8 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 181.5 करोड़ रुपये था. कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 682 करोड़ से बढ़कर 807.5 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, जून 2023 तिमाही के दौरान कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 266.4 करोड़ से बढ़कर 320.3 करोड़ रुपये हो गया. इस अवधि में कंपनी का मार्जिन 39.06 फीसदी से बढ़कर 39.67 फीसदी हो गया. कंपनी ने निवेशकों को 9.25 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:31 AM IST