2 साल में 403% रिटर्न देने वाली इस कंपनी को लेकर आई अच्छी खबर, Mahartana PSU से मिला ₹82 करोड़ का ऑर्डर
Energy Stock: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, Asian Energy Services महारत्न कंपनी ऑयल इंडिया (Oil India) से 82 करोड़ रुपये का नया वर्क ऑर्डर हासिल हुआ है. कंपनी के शेयर ने निवेशकों को एक साल में 130 फीसदी रिटर्न दिया है.
Asian Energy Services Stock: छुट्टी के दिन एनर्जी सेक्टर की कंपनी एशियन एनर्जी सर्विसेज (Asian Energy Services) को लेकर अच्छी खबर आई है. रविवार (29 सितंबर) को कंपनी ने एक बड़ा ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, Asian Energy Services महारत्न कंपनी ऑयल इंडिया (Oil India) से 82 करोड़ रुपये का नया वर्क ऑर्डर हासिल हुआ है. कंपनी के शेयर ने निवेशकों को एक साल में 130 फीसदी रिटर्न दिया है.
Asian Energy Services Order Details: ₹82 करोड़ का ऑर्डर
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा, अपस्ट्रीम वैल्यू चेन में एंड-टू-एंड सर्विस प्रोवाइडर एशियन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (AESL) को मिशन अन्वेषण (Mission Anveshan) के तहत राजस्थान बेसिन में 4,300 LKM के2DSeismic डेटा अधिग्रहण के लिए ऑयल इंडिया (Oil India) से ऑर्डर मिला है. कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 82 करोड़ रुपये है. यह ऑर्डर 18 महीने में पूरा किया जाएगा. आज की तारीख में कुल ऑर्डर बुक लगभग 1,000 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- 1 अक्टूबर से बदल रहे हैं ये 7 नियम, बाजार में करते हैं ट्रेडिंग या निवेश तो जान लीजिए, वरना...
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एशियन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर कपिल गर्ग ने कहा, हम 2D Seismic ऑर्डर पाकर रोमांचित हैं, जो उद्योग के भीतर हमारी उपस्थिति को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण कदम है. हम हर व्यवसाय क्षेत्र में सही अवसरों को सक्रिय रूप से आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ हैं और अपनी क्षमताओं को बढ़ाने और बोर्ड भर में उत्कृष्टता प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं.
Asian Energy Services Share: 2 साल में 403% रिटर्न
Asian Energy Services का शेयर 28 सितंबर को 2.16 फीसदी बढ़कर 367.05 रुपये पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 444.35 रुपये है, जो इसने 27 अगस्त 2024 को बनाया है. स्टॉक का 52 वीक लो 160.95 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 1,502.13 करोड़ रुपये है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक महीने में शेयर 15 फीसदी टूटा है. जबकि बीते 6 महीने में शेयर 40 फीसदी और इस साल अब तक 34 फीसदी चढ़ चुका है. पिछले एक साल में शेयर ने 130 फीसदी और 2 साल में 403 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना के दौरान नौकरी छोड़कर शुरू की मखाना की खेती, आज सालाना कमा रहे 10-15 लाख रुपये
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:37 PM IST