बाजार बंद होने के बाद Ashok Leyland से जुड़ी आई ये बड़ी खबर! सोमवार को स्टॉक में दिखेगा एक्शन
Ashok Leyland Latest News: हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड उत्तर प्रदेश में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश से बस बनाने का कारखाना लगाएगी. इस कारखाने में पर्यावरण अनुकूल परिवहन व्यवस्था पर विशेष जोर होगा.
Ashok Leyland को लेकर आई बड़ी खबर
Ashok Leyland को लेकर आई बड़ी खबर
Ashok Leyland Latest News: शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं तो ऑटो सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी पर आपका फोकस जरूर होना चाहिए. दुनिया की चौथी सबसे बड़ी बस बनाने वाली कंपनी अशोक लेलैंड ने एक बड़ा अपडेट दिया है. कंपनी आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में एक निवेश करने वाली है. कंपनी का प्लान है कि आने वाले समय में कंपनी उत्तर प्रदेश में 1000 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बनाई है. हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड उत्तर प्रदेश में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश से बस बनाने का कारखाना लगाएगी. इस कारखाने में पर्यावरण अनुकूल परिवहन व्यवस्था पर विशेष जोर होगा.
उत्तर प्रदेश के साथ किए MoU पर साइन
वाणिज्यिक वाहन बनाने कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश में अपने पहले विनिर्माण संयंत्र के लिए कंपनी ने राज्य सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. बयान के अनुसार, कंपनी लखनऊ के पास बस विनिर्माण के लिये एकीकृत संयंत्र स्थापित करेगी. इसमें पर्यावरण अनुकूल परिवहन व्यवस्था पर जोर होगा.
कार्बन एमिशन को कम करने पर जोर
अशोक लेलैंड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शेनू अग्रवाल ने कहा कि राज्य में वैकल्पिक ईंधन वाहनों की बाजार स्वीकार्यता और मांग के आधार पर अशोक लेलैंड अगले कुछ साल में इस नई इकाई में 1,000 करोड़ रुपये तक का निवेश करने की योजना बना रही है. उन्होंने कहा कि 2048 तक कार्बन उत्सर्जन को शुद्ध रूप से शून्य स्तर पर लाने का लक्ष्य भी उत्तर प्रदेश में संयंत्र स्थापित करने का एक प्रमुख कारण है.
हर साल 2500 बस का उत्पादन
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
कंपनी ने कहा परिचालन शुरू होने के बाद विनिर्माण इकाई से शुरुआत में 2,500 बसों का सालाना उत्पादन होगा. धीरे-धीरे क्षमता बढ़ाते हुए एक दशक में इसे सालाना 5,000 बसों तक ले जाने की योजना है. अशोक लेलैंड का भारत में यह सातवां वाहन संयंत्र होगा. देश में वाणिज्यिक वाहन विनिर्माण में अशोक लेलैंड टाटा मोटर्स के बाद दूसरे स्थान पर है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:25 PM IST