दिग्गज ऑटो कंपनी ने पेश किए Q1 नतीजे, मुनाफा घटा, आय बढ़ी; शेयर में हुई हलचल
Q1 Results: नतीजों के बाद मैनेजमेंट ने मजबूत गाइडेंस दिया है. नतीजों के बाद अशोक लेलैंड में मूवमेंट देखने को मिला.
Ashok Leyland Q1 Results
Ashok Leyland Q1 Results
Q1 Results: हिंदुजा ग्रुप की ऑटोमोबाइल्स कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) ने गुरुवार (25 जुलाई) को पहली तिमाही (Q1FY25) के नतीजे पेश किए. सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा घटा है लेकिन आमदनी में इजाफा हुआ है. नतीजों के बाद मैनेजमेंट ने मजबूत गाइडेंस दिया है. नतीजों के बाद अशोक लेलैंड में मूवमेंट देखने को मिला.
Ashok Leyland: कैसे रहे Q1 नतीजे
अशोक लेलैंड का मुनाफा 576 करोड़ से घटकर 526 करोड़ रुपये (YoY) रह गया. हालांकि, इनकम 8189 करोड़ से बढ़कर 8599 करोड़ रुपये (YoY) हो गई. Q1 में अन्य आय 51 करोड़ से घटकर 22.1 करोड़ रुपये रह गई. Q1 में CV वॉल्यूम रिकॉर्ड स्तर पर रहा. मीडियम टर्म में EBITDA मिडटीन में रहने की उम्मीद है.
Q1FY25 में रिकॉर्ड आय, EBITDA और PBT दर्ज किया. नतीजों के बाद मैनेजमेंट ने मजबूत गाइडेंस दिया है. Q1FY25 के वॉल्यूम FY19 के बाद पीक पर पहुंचे हैं. चुनाव के बावजूद रिकॉर्ड CV वॉल्यूम दर्ज की. Q1 में 43,893 CV की बिक्री हुई. एक्सपोर्ट 5 फीसदी बढ़ा है.
TRENDING NOW
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
Mahurat Trading में कंस्ट्रक्शन स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 224% दिया रिटर्न
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
CV सेगमेंट में कंपनी का 30.7% मार्केट शेयर रहा. Q1 में मार्जिन पर प्रेशर था लेकिन मध्यम टर्म में मिडटीन मार्जिन का लक्ष्य रखा है. कंपनी आने वाले 2 महीने में EV लॉन्च करेगी. कॉस्ट सेविंग उपायों से मुनाफा में बढ़त का अनुमान है. पावर सॉल्यूशंस, आफ्टरमार्केट, डिफेंस कारोबार का भी मजबूत प्रदर्शन रहा.
Ashok Leyland: शेयर प्राइस में हलचल
अशोक लेलैंड के शेयर में नतीजों के बाद हलचल रही. ट्रेडिंग सेशन में शेयर रेंजबाउंड रहा. गुरुवार के कारोबार में शेयर की कमजोर शुरुआत हुई. कारोबारी सेशन में स्टॉक ने 225 का लो और 233.45 का हाई बनाया. 24 जुलाई 2024 को शेयर 232.45 पर बंद हुआ था.
बीते एक साल में स्टॉक ने करीब 28 फीसदी रिटर्न दिया. बीते 6 महीने में शेयर 36 फीसदी उछला है. 2024 में अब तक शेयर ने 25 फीसदी की बढ़त दिखाई है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 245.60 और लो 157.65 है. कंपनी का मार्केट कैप 68,271 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:32 PM IST