Defence कंपनी का आया कमजोर रिजल्ट, मुनाफा 78.3% घटा, शेयर रिकॉर्ड हाई से 40% टूटा, फोकस में रहेगा Stock
Defence Stocks Q1 Results: चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में डिफेंस कंपनी के मुनाफे में भारी गिरावट आई है. वहीं, जून तिमाही में कंपनी की आय 15.9% घटी है.
Defence Stocks Q1 Results: बाजार बंद होने के बाद एयरोस्पेस एंड डिफेंस कंपनी एमटीएआर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (MTAR Technologies) ने अपने तिमाही नजीते पेश किए. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में डिफेंस कंपनी के मुनाफे में भारी गिरावट आई है. वहीं, जून तिमाही में कंपनी की आय 15.9% घटी है. बुधवार को डिफेंस स्टॉक में Q1 नतीजे का असर दिखेगा. मंगलवार (13 अगस्त) को शेयर 0.56 फीसदी की गिरकर 1783.40 के स्तर पर बंद हुआ.
MTAR Technologies Q1 Results
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY25 की पहली तिमाही में डिफेंस कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 78.3% घटकर ₹4.42 करोड़ रह गया है. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने ₹20.33करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. तिमाही के लिए राजस्व घटकर ₹128.3 करोड़ रह गया, जो कि पिछले वर्ष की समान तिमाही के ₹152.6 करोड़ से 15.9% कम है.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद Navratna PSU का आया रिजल्ट, मुनाफा 38.5% बढ़ा, सालभर में मिला 255% रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
MTAR Tech का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा साल-दर-साल आधार पर आधी हो गई, जो 51.9% घटकर ₹16.6 करोड़ रह गई. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का EBITDA 34.5 करोड़ रुपये थी. तिमाही के लिए EBITDA मार्जिन पिछले साल के 22.6% से लगभग 1,000 बेसिस प्वाइंट्स गिरकर 12.9% हो गया.
140 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले
एमटीएआर टेक्नोलॉजीज के मैनेजिंग डायरेक्टर और प्रमोटर पर्वत श्रीनिवास रेड्डी ने कहा, हम इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अब तक का सबसे अधिक राजस्व प्राप्त करने की उम्मीद कर रहे हैं. इसके अलावा, दूसरी छमाही क्रियान्वयन पहले भाग की तुलना में अधिक मजबूत होने जा रहा है. दूसरी तिमाही से मार्जिन में प्रोग्रेसिव सुधार होगा. कंपनी को हाल ही में क्लीन एनर्जी सेगमेंट में 140 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. हमें उम्मीद है कि क्लीन एनर्जी सेगमेंट में और अधिक ऑर्डर इसी वित्त वर्ष में पूरे हो जाएंगे. इसके अलावा, दूसरी छमाही में ऑयल एंड गैस और अन्य सेक्टर्स से भी ऑर्डर्स मिलेंगे.
ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में Power कंपनी को मिला बड़ा ठेका, 3 महीने में 50% उछला शेयर, रखें नजर
MTAR Technologies Share History
डिफेंस स्टॉक (Defence Stock) अपने सितंबर 2023 के हाई ₹2,920 से करीब 40% गिर चुका है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो यह 2 हफ्ते में 7 फीसदी, 1 महीने में 10 फीसदी, इस साल अब तक करीब 20 फीसदी टूटा है. कंपनी का मार्केट कैप 5,485.67 करोड़ रुपये है.
08:16 PM IST