इस कमर्शियल व्हीकल कंपनी ने बजाज फाइनेंस के साथ किया करार; ग्राहकों को मिलेंगे कई फायदे
Ashok Leyland Latest Update: देशभर में अशोक लैलेंड ने अपने प्रोडक्ट्स को फाइनेंस कराने के लिए अशोक लैलेंड के साथ करार किया है. इस समझौते के तहत अशोक लैलेंड और बजाज फाइनेंस दोनों को ही अपने कस्टमर को कस्टमाइज और सीमलैस फाइनेंशियल सॉल्यूशन्स देने में मदद मिलेगी.
Ashok Leyland Latest Update: हिंदुजा ग्रुप की इंडियन फ्लैगशिप कंपनी अशोक लैलेंड ने देश की दिग्गज एनबीएफसी कंपनी बजाज फाइनेंस के साथ मिलकर एक एमओयू साइन किया है. देशभर में अशोक लैलेंड ने अपने प्रोडक्ट्स को फाइनेंस कराने के लिए अशोक लैलेंड के साथ करार किया है. इस समझौते के तहत अशोक लैलेंड और बजाज फाइनेंस दोनों को ही अपने कस्टमर को कस्टमाइज और सीमलैस फाइनेंशियल सॉल्यूशन्स देने में मदद मिलेगी.
ग्राहकों को मिलेगी ये सुविधा
ये ज्ञापन अशोक लैलेंड के सीएफओ केएम बालाजी और बजाज फाइनेंस के भारत लैंडिंग और स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप के हरजीत टूर के बीच हुआ है. इस दौरान अशोक लैलेंड MHCV के प्रेसिडेंट और हेड संजीव कुमार भी शामिल थे.
इस पार्टनरशिप के जरिए अशोक लैलेंड के ग्राहकों को बजाज फाइनेंस की ओर से कॉम्प्रिहेन्सिव फाइनेंशियल सॉल्यूशन्स मिलेंगे. इस पार्टनरशिप के जरिए अशोक लैलैंड के कस्टमर की जरूरतों को पूरा करने में आसानी होगी. ग्राहकों को व्हीकल्स लोन और मंथली रिपेमेंट प्लान की भी सुविधा मिलेगी.
दोनों कंपनियों के बीच करार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अशोक लैलेंड के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर केएम बालाजी ने इस मौके पर कहा कि कंपनी को बजाज फाइनेंस के साथ काम करके काफी खुशी हो रही है. इससे अशोक लैलेंड की मार्केट पोजिशन को काफी मदद मिलेगी. इसके अलावा बजाज फाइनेंस के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर अनूप शाहा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि बजाज फाइनेंस की बेस्ट इन क्लास सर्विस का फायदा अशोक लैलेंड के ग्राहकों को जरूर मिलेगा.
अशोक लैलेंड के प्रोडक्ट्स
बता दें कि कंपनी के पास ट्रक और बस की फुल रेंज है. कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में ये देश की जानी मानी कंपनी है. इसके अलावा कंपनी के पास अल्टरनेटिव फ्यूल पर चलने वाले प्रोडक्ट्स की भी रेंज है.
04:03 PM IST