कमर्शियल व्हीकल की दिग्गज कंपनी का दमदार रिजल्ट, Q2 में 37% बढ़ा मुनाफा; 200% डिविडेंड भी मिलेगा
Ashok Leyland Q2 Results: अशोक लेलैंड ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट में 37% का ग्रोथ दर्ज किया गया. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन यानी EBITDA मार्जिन बढ़कर 11.6% रहा. कंपनी ने 200% डिविडेंड भी दिया है.
Ashok Leyland Q2 Results.
Ashok Leyland Q2 Results.
Ashok Leyland Q2 Results: कमर्शियल व्हीकल की दिग्गज कंपनी अशोक लेलैंड ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी है. कंपनी का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा है. नेट प्रॉफिट में 37% का उछाल दर्ज किया गया. EBITDA में मामूली गिरावट रही, लेकिन ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 11.6% रहा. रिजल्ट के बाद शेयर में 2 फीसदी से अधिक तेजी है और यह शेयर 220 रुपए (Ashok Leyland Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है.
Ashok Leyland Results
प्रेस नोट के मुताबिक, Ashok Leyland का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 37% ग्रोथ के साथ 770 करोड़ रुपए रहा. EBITDA में गिरावट दर्ज की गई और यह 1080 करोड़ रुपए से घटकर 1017 करोड़ रुपए रहा. हालांकि, एबिटा मार्जिन सालाना आधार पर 11.2% से बढ़कर 11.8% रहा.
डिफेंस एंड पावर सेगमेंट का भी हेल्दी प्रदर्शन
कंपनी ने कहा कि MHCV यानी मीडियम एंड हेवी कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट का उसका मार्केट शेयर 31% से ज्यादा है. बस सेगमेंट में यह लीडिंग पोजिशन में है. LCV यानी लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट का इसका मार्केट शेयर भी छमाही आधार पर बढ़ा है. इसके अलावा डिफेंस, पावर सॉल्यूशन और ऑफ्टर मार्केट बिजनेस वर्टिकल का ग्रोथ हेल्दी बना हुआ है. इस फिस्कल में यहां अच्छा ग्रोथ देखा जा रहा है.
Ashok Leyland Dividend Details
TRENDING NOW
Ashok Leyland के बोर्ड ने 1 रुपए की फेस वैल्यु के आधार पर 200 फीसदी यानी प्रति शेयर 2 रुपए के डिविडेंड का भी ऐलान किया है. डिविडेंड का भुगतान 7 दिसंबर 2024 से पहले कर दिया जाएगा. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 19 नवंबर को रखा गया है.
01:52 PM IST