क्या हाथ मिलाएंगे Apple-Airtel? टिम कुक ने की सुनील भारती मित्तल के साथ मुलाकात
Apple CEO Tim Cook meets Sunil Mittal: इस मीटिंग के दौरान दोनों के बीच बड़े मुद्दों पर बातचीत हुई. दोनों (Apple-Airtel) ने इंडियन और अफ्रीकन मार्केट में मिलकर कम करने पर कमिटमेंट किया है.
Apple CEO Tim Cook meets Sunil Mittal: भारत में अपने पहले दो रीटेल स्टोर खोलने के बाद Apple CEO टिम कुक कुठ बड़ा करने की प्लानिंग में हैं. टिम कुक ने आज यानि 21 अप्रैल को भारती ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन सुनील मित्तल से मुलाकात की. भारती ग्रुप ने शुक्रवार को कहा कि दोनों कारोबारी दिग्गजों ने भारत और अफ्रीका की मार्केट में मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई है. आइए जानते हैं पूरी डीटेल.
टिम कुक ने की सुनील भारती मित्तल से मुलाकात
भारती ग्रुप ने एक स्टेटमेंट में कहा,'टिम कुक और सुनील भारती मित्तल ने आज सुबह एक घंटे तक बैठक की. एप्पल और एयरटेल के बीच जारी लंबे रिश्ते पर संतोष जताते हुए उन्होंने भारतीय और अफ्रीकी बाजार में मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया.' कुक ने 18 अप्रैल को मुंबई में पहले और 20 अप्रैल को दिल्ली में दूसरे एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया. एप्पल ने भारत में परिचालन के 25 साल पूरे कर लिए हैं.
बता दें, इस मीटिंग के दौरान दोनों के बीच बड़े मुद्दों पर बातचीत हुई. दोनों (Apple-Airtel) ने इंडियन और अफ्रीकन मार्केट में मिलकर कम करने पर कमिटमेंट किया है.
मुंबई में खुला भारत का पहला Apple Retail Store
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत में अब एप्पल के पहले दो रीटेल स्टोर खुल गए हैं. इसका उद्धाटन करने के लिए खुद Apple के CEO टिम कुक इंडिया आए. टिम ने सबसे पहले मुंबई के रीटेल स्टोर का उद्घाटन किया. (where is Apple's first store) इस स्टोर का नाम 'Apple BKC' है, जिसके बाद उन्होंने मुंबई में अंबानी से लेकर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित तक से मुलाकात की.
दिल्ली में खुला भारत का दूसरा Apple Retail Store
इसके बाद उन्होंने दिल्ली साकेत स्टोर की ओपनिंग की. इस स्टोर का नाम Apple Saket रखा गया है. (where is Apple's Second store) इसके बाद उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर स्पोर्ट्सपर्सन, आर्टिस्ट तक से मुलाकात की. उन्होंने इन दिनों भारत को अच्छे से एक्सप्लोर किया और जाना कैसे उनके गैजेट्स सक्सेसफुली लोगों के काम आ रहे हैं.
बता दें, एप्पल की Reliance Jio और Relaince Retail के साथ पहले से ही पार्टनशिप है. ताकि वो इंडिया में अपने प्रोडक्ट्स को सेल कर सके.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:26 PM IST