Dividend News: सुस्त बाजार में भी निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले, ये 2 कंपनियां दे रही 100 रुपए तक का डिविडेंड
Dividend News: शेयर बाजार में तिमाही नतीजों का सीजन चल रहा है. कंपनियां तिमाही नतीजों के साथ डिविडेंड का भी ऐलान कर रही है. ऐसी ही दो कंपनियों ने आज धमाकेदार डिविडेंड का ऐलान किया है.
Dividend News: शेयर बाजार में तिमाही नतीजों का सीजन चल रहा है. कंपनियां तिमाही नतीजों के साथ डिविडेंड का भी ऐलान कर रही है. ऐसी ही दो कंपनियों ने आज धमाकेदार डिविडेंड का ऐलान किया है. इन कंपनियों ने प्रति शेयर 100 रुपए तक के डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनियों में Heranda Ind और 3M India के शेयर शामिल हैं.
3M India Dividend
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने डिविडेंड को मंजूरी दी है. इसके तहत 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 100 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी है. निवेशकों को हर शेयर पर 100 फीसदी का डिविडेंड प्रॉफिट होगा. निवेशकों को डिविडेंड की रकम AGM के 30 दिन के भीतर मिल जाएगी. हालांकि, AGM की तारीख अभी नहीं डिसाइड हुई.
कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि जनवरी से मार्च के दौरान कंसो मुनाफा 136 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 111 करोड़ रुपए रहा था. आय भी 926 करोड़ रुपए से बढ़कर 1046 करोड़ रुपए रही. सालाना आधार पर कामकाजी मुनाफा भी 158 करोड़ रुपए से बढ़कर 194 करोड़ रुपए हो गया है.
Heranba Ind Dividend
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
कंपनी मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए. इसमें हेरांबा इंडस्ट्रीज को 14.3 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 42.5 करोड़ रुपए थी. सालाना आधार पर आय भी 350 करोड़ रुपए से घटकर 259 करोड़ रुपए रही. कमजोर नतीजों के बावजूद कंपनी ने डिविडेंड को मंजूरी दी. एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 1.25 रुपए के डिविडेंड को मंजूरी दी है.
10:43 PM IST