8 अगस्त को 'Robotaxi' का प्रदर्शन करेगी Tesla, एलन मस्क ने एक्स पर दी जानकारी
Tesla To Showcase A Robotaxi:एलन मस्क की कार कंपनी टेस्ला 8 अगस्त को अपनी रोबोटैक्सी का अनावरण करेगी. इसकी जानकारी एलन मस्क ने एक पोस्ट के जरिए दी है.
8 अगस्त को 'Robotaxi' का प्रदर्शन करेगी Tesla, एलन मस्क ने एक्स पर दी जानकारी
8 अगस्त को 'Robotaxi' का प्रदर्शन करेगी Tesla, एलन मस्क ने एक्स पर दी जानकारी
Tesla To Showcase A Robotaxi: एलन मस्क की कार कंपनी टेस्ला 8 अगस्त को अपनी रोबोटैक्सी का अनावरण करेगी. इसकी जानकारी एलन मस्क ने ट्वीट कर दी है. अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में एलन मस्क ने बताया कि टेस्ला रोबोटैक्सी अनावरण" 8 अगस्त को आएगा. पिछले दिनों एलन मस्क ने कहा था कि टेस्ला एक सेल्फ ड्राइविंग कार बनाएगी, जिस पर मानव नियंत्रण नहीं होगा. टेस्ला की सेल्फ-ड्राइविंग टेक्नॉलॉजी से कार से होने वाले दुर्घटनाों की संभावना कम हो जाएगी. इसके साथ ही ये इलेक्ट्रिक कार होने से प्रदूषण कम होगा.
Tesla Robotaxi unveil on 8/8
— Elon Musk (@elonmusk) April 5, 2024
11 साल तक चलेगी कार
पिछले दिनों एलन मस्क ने कहा था कि टेस्ला ए ऐसी कार बनाएगी जिसमें इंसानी कंट्रोल नहीं होगा. उन्होंने यह भी कहा था कि टेस्ला कार, सेल्फ ड्राइविंग की क्षमता होगी, सॉफ्टवेयर के माध्यम से धीरे-धीरे ड्राइविंग में बेहतर और बेहतर हो जाएंगी. कुछ बिंदु पर, कारों में पूरी तरह से ऑटोनोमस टैक्सियों के रूप में चलने की क्षमता होगी और लोगों को टैक्सी की सेवा देकर पैसा कमा सकती हैं. कंपनी ने कार के बारे में बताया कि ये ऑटोनोमस कार 11 साल तक चलेगी और 1 मिलियन मील चलेगी, जिससे कंपनी और कार ऑपरेटर हर साल 30,000 अमेरिकी डॉलर का लाभ कमाएंगे. अप्रैल 2019 में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था, "एकमात्र आलोचना और यह उचित है, कभी-कभी मैं समय पर नहीं होता. लेकिन मैं इसे पूरा कर लेता हूं और टेस्ला टीम इसे पूरा कर लेती है.
10 मिलियन तक पहुंचेगा टेस्ला का फ्लीट
टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क (Elon Musk) का कहना है कि आने वाले समय में टेस्ला फ्लीट काफी बड़ा हो जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में टेस्ला का फ्लीट लगभग 10 मिलियन (1 करोड़ यूनिट्स) तक पहुंच जाएगा. हाल ही में, मस्क ने फुल सेल्फ-ड्राइविंग सॉफ्टवेयर (एफएसडी) बीटा वी12 वर्जन के साथ मॉडल 3 व्हीकल का टेस्ट ड्राइव किया जिसे एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लाइव-स्ट्रीम किया गया और लाखों बार देखा गया.
4 मिलियन से ज्यादा वाहन AI की ट्रेनिंग लेने में सक्षम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सीईओ ने कहा कि इतनी पावर की मात्रा सुपर ह्यूमन ड्राइविंग हासिल करने के लिए पर्याप्त है. हालांकि, मस्क ने इस बात पर जोर दिया कि एआई के साथ सुपर ह्यूमन ड्राइविंग हासिल करने के लिए हर साल अरबों डॉलर और वाहनों के विशाल बेड़े की आवश्यकता होती है. इसे ध्यान में रखते हुए, मस्क ने कहा कि टेस्ला के पास वर्तमान में सड़क पर चार मिलियन से ज्यादा वाहन है जो एआई की ट्रेनिंग लेने में सक्षम हैं.
iPhone यूजर्स को मिलेगा ये सपोर्ट
टेस्ला के ऐप को एप्पल शॉर्टकट्स के साथ ऑटोमेशन के लिए समर्थन प्राप्त हुआ है. द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, अब टेस्ला के मालिक जिनके पास आईफोन है, ऐसा करने के लिए टेसी जैसे थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल किए बिना एप्पल शॉर्टकट ऑटोमेशन को एक्टिवेट के लिए सिरी का उपयोग कर सकते हैं. शॉर्टकट के साथ सिरी का उपयोग करने के लिए, यूजर्स को आईफोन मेकर के डिजिटल असिस्टेंस से ऑटोमेशन का नाम बोलना होगा.
02:10 PM IST