घरेलू बाजार में दबदबा बनाने के लिए एक्सपोर्ट करेगी ये EV कंपनी; जल्द लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक बाइक
अब ये कंपनी एक्सपोर्ट यानी कि विदेशों में अपने प्रोडक्टस बेचने पर फोकस कर रही है. इसके अलावा अगले महीने यानी कि अगस्त में कंपनी कुछ बड़े ऐलान कर सकती है. इसमें इलेक्ट्रिक बाइक का नाम भी आ रहा है.
देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी OLA Electric अब एक्सपोर्ट करने पर फोकस कर रही है. ओला इलेक्ट्रिक ने 29 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है. ओला इलेक्ट्रिक, जिसने देश में अपना बड़ा मार्केट शेयर बनाया हुआ है और जो सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बेचती है. अब ये कंपनी एक्सपोर्ट यानी कि विदेशों में अपने प्रोडक्टस बेचने पर फोकस कर रही है. इसके अलावा अगले महीने यानी कि अगस्त में कंपनी कुछ बड़े ऐलान कर सकती है. इसमें इलेक्ट्रिक बाइक का नाम भी आ रहा है. बता दें कि हर 15 अगस्त को कंपनी कुछ ना कुछ बड़ा ऐलान करती है. ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले 15 अगस्त को कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर सकती है.
इलेक्ट्रिक बाइक जल्द लॉन्च करेगी
बता दें कि हर साल कंपनी 15 अगस्त को कुछ ना कुछ ऐलान जरूर करती है. इस बार 15 अगस्त 2024 को भी इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया जा सकता है. बीते साल कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को अनवील किया था और अब कंपनी ने इन्हें लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा कंपनी का बयान आया है कि अगले साल की शुरुआत तक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिलीवरी शुरू करेगी.
एक्सपोर्ट पर कंपनी का फोकस
मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट शेयर 35 फीसदी है, जिसे FY24 के अंत तक 39 फीसदी करने का लक्ष्य है. घरेलू बाजार में अपना दबदबा बनाने के बाद अब कंपनी का फोकस एक्सपोर्ट पर है. कंपनी जल्द एक्सपोर्ट शुरू करने की तैयारी में जुटी है. इसके अलावा कंपनी का बड़ा फोकस R&D और टेक्नोलॉजी पर है. कंपनी ने बताया कि उनके पास 379 पेटेंट्स है.
भारत को ईवी हब बनाना लक्ष्य
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कंपनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया कि उनका फोकस भारत को ईवी हब बनाना है. कंपनी ने कहा कि 2020 में हमने एक मार्केट सेटअप किया और अभी तक हमने 7 प्रोडक्ट्स डिलीवर किए है जिसके साथ 4 प्रोडक्ट्स अनाउंस किए हैं. कंपनी ने कहा कि भारत एक उभरता हुआ मार्केट है, जिसकी शुरुआत हमने 2 व्हीलर्स से की है.
कंपनी ने स्कूटर की कीमत
- OLA S1 X (2 kWh) - ₹69,999
- OLA S1 X (3 kWh) - ₹84,999
- OLA S1 X (4 kWh) - ₹99,999
- OLA S1 Air - ₹1,04,999
- OLA S1 Pro - ₹1,29,999
03:50 PM IST