MG Motor की यह इलेक्ट्रिक SUV अब नए इंटीरियर कलर में भी, बुकिंग आज से शुरू, देखें तस्वीरें
MG ZS EV Excite: कार में 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स का एक्सपीरियंस होगा. ZS EV Excite की बुकिंग 3 अक्टूबर, 2022 से शुरू हो गई है. कंपनी ने इस कार का एक्सक्लूसिव वेरिएंट पेश किया है.
MG ZS EV Excite: एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने सोमवार को इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी जेड एस ईवी (MG ZS EV) के नए एडिशन MG ZS EV Excite को नए इंटीरियर कलर (MG ZS EV Excite new interior colors) में भी पेश कर दिया है. कार अब डुअल-टोन आइकॉनिक आइवरी इंटीरियर कलर में भी उपलब्ध होगी. कंपनी ने यह भी घोषणा की कि नए ZS EV Excite की बुकिंग (MG ZS EV Excite BOOKING) 3 अक्टूबर, 2022 से शुरू हो गई है. कंपनी ने इस कार का एक्सक्लूसिव वेरिएंट पेश किया है.
461 किलोमीटर तक का सफर
खबर के मुताबिक, MG ZS EV Excite ग्राहकों को 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स का एक्सपीरियंस कराएगी. साथ ही यह एक पावर-पैक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी एक्सपीरियंस भी कराएगी.खास बात यह है कि इसमें सबसे बड़ी इन-सेगमेंट 50.3kWh बैटरी लगी है जो ग्लोबली सर्टिफाइड है. यह बैटरी ASIL-D, IP69K और UL2580। 176PS पावर से लैस है. कार की बैटरी एक बार फुल चार्ज करने पर 461 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है.
फीचर्स हैं शानदार
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
MG ZS EV Excite में कार सेगमेंट में सबसे बड़ा 25.7 सेमी इन्फोटेन्मेंट एचडी टचस्क्रीन है. इसके अलावा 360-डिग्री ऑल-अराउंड व्यू कैमरा है. MG ZS EV Excite में बेहतर सुरक्षा के लिए सेगमेंट-का सबसे बेस्ट 17.78 सेमी एम्बेडेड एलसीडी स्क्रीन और हिल डिसेंट कंट्रोल के साथ एक कम्प्लीट डिजिटल क्लस्टर है. ड्राइव को आसान बनाने के लिए,बेस वेरिएंट में पार्किंग बुकिंग के लिए पार्क+ नेटिव ऐप और लाइव ट्रैफिक, लाइव वेदर और एक्यूआई के साथ मैपमाईइंडिया ऑनलाइन नेविगेशन सिस्टम और आस-पास के रेस्टोरेंट और होटलों का पता लगाने के लिए इंटीग्रेटेड डिस्कवर ऐप भी है. सिस्टम में फर्मवेयर ओवर-द-एयर (एफओटीए) अपडेट क्षमता भी है.
इन देशों में MG ZS EV है उपलब्ध
बता दें, ZS EV यूनाइटेड किंगडम, यूरोप के कुछ हिस्सों, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड, चीन, पेरू, चिली और भारत में उपलब्ध है. गुजरात के हलोल में एमजी मोटर इंडिया की एडवांस मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी है जिसकी उत्पादन क्षमता सालाना 80,000 गाड़ियों की है. इसमें लगभग 2,500 कर्मचारी कार्यरत हैं.कंपनी ने भारत में पहली इंटरनेट एसयूवी एमजी हेक्टर को पेश किया था.
06:00 PM IST