Axis Bank का Credit Card करते हैं इस्तेमाल? बढ़ने वाले हैं कई चार्ज, एक नया शुल्क भी लगेगा
अगर आप भी एक्सिस बैंक (Axis Bank) का क्रेडिट कार्ड (Credit Card) इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. एक्सिस बैंक ने 20 दिसंबर 2024 से कुछ नए चार्ज लागू करने का प्लान बनाया है.
अगर आप भी एक्सिस बैंक (Axis Bank) का क्रेडिट कार्ड (Credit Card) इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. एक्सिस बैंक ने 20 दिसंबर 2024 से कुछ नए चार्ज लागू करने का प्लान बनाया है. इनमें EDGE रिवॉर्ड्स और Miles के इस्तेमाल पर पहली बार रिडेम्पशन फीस शामिल की गई है. बैंक ने इसे लेकर पहले ही नोटिफिकेशन देते हुए सभी यूजर्स को इसकी जानकारी दे दी है.
इस नए चार्ज के तहत जब भी आप अपने EDGE रिवॉर्ड्स या Miles का कैश रिडेम्पशन करेंगे , तो आपको 99 रुपए और 18 फीसदी जीएसटी चुकाना होगा. वहीं दूसरी ओर, अगर आप इन प्वाइंट्स को किसी माइलेज प्रोग्राम में ट्रांसफर करते हैं, तो आपको 199 रुपए और उस पर 18 फीसदी जीएसटी चुकाना होगा.
इन क्रेडिट कार्ड्स पर लागू होगा चार्ज
एक्सिस बैंक की तरफ से जो नया चार्ज लाया जा रहा है, वह कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर ही लगेगा. इसमें एक्सिस बैंक एटलस क्रेडिट कार्ड, सैमसंग एक्सिस बैंक इनफिनिट क्रेडिट कार्ड, सैमसंग एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड, एक्सिस बैंक मैग्नस क्रेडिट कार्ड (Burgundy वेरिएंट सहित) और एक्सिस बैंक रिजर्व क्रेडिट कार्ड शामिल हैं.
कुछ और भी बदलाव होंगे 20 दिसंबर से
- ब्याज दर को 3.75% प्रति माह के रूप में संशोधित किया जाएगा।
- ऑटो डेबिट रिवर्सल या चेक रिटर्न शुल्क भुगतान राशि का 2% होगा, जिसमें न्यूनतम शुल्क 500 रुपये होगा और शुल्क पर कोई अधिकतम सीमा नहीं होगी।
- शाखाओं में नकद भुगतान के लिए शुल्क को 175 रुपये के रूप में संशोधित किया जाएगा।
- वर्तमान लेट पेमेंट शुल्क संरचना लागू रहेगी। यदि 'न्यूनतम राशि देय (MAD)' दो लगातार चक्रों तक भुगतान नहीं की जाती है, तो अतिरिक्त 100 रुपये का शुल्क लगाया जाएगा और यह तब तक लागू रहेगा जब तक MAD का भुगतान नहीं किया जाता।
- डायनेमिक करेंसी कन्वर्ज़न (DCC) मार्कअप को 1.5% के रूप में संशोधित किया जाएगा।
- रेंट ट्रांजैक्शन्स पर 1% ट्रांजैक्शन शुल्क लगेगा, और 1500 रुपये की सीमा हटा दी जाएगी।
- तीसरे पक्ष के ऐप्स के माध्यम से की गई शैक्षिक भुगतान पर 1% ट्रांजैक्शन शुल्क लागू होगा। हालांकि, शैक्षिक संस्थान की वेबसाइटों या उनके POS मशीनों के माध्यम से किए गए भुगतान और लेन-देन पर यह शुल्क नहीं लगेगा।
- एक स्टेटमेंट पीरियड के दौरान वॉलेट लोड्स पर 10,000 रुपये से अधिक, ईंधन पर 50,000 रुपये से अधिक, उपयोगिताओं पर 25,000 रुपये से अधिक, और ऑनलाइन स्किल-बेस्ड गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म्स पर 10,000 रुपये से अधिक के संचयी खर्चों पर 1% ट्रांजैक्शन शुल्क लागू होगा।
06:36 PM IST