₹345 पर जाएगा यह Defence PSU Stock, अगले 12 महीने के लिए करना है निवेश
Defence PSU Stocks to BUY: बाजार में अच्छी रिकवरी देखी जा रही है. ब्रोकरेज ने अगले 12 महीने के लिहाज से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर में खरीद की सलाह दी है. जानिए टारगेट डिटेल.
Best Defence PSU Stocks to BUY.
Best Defence PSU Stocks to BUY.
Defence PSU Stocks to BUY: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन जोरदार तेजी दर्ज की गई. हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में निफ्टी 315 अंक मजबूत होकर 24222 पर बंद हुआ. खासकर PSU Stocks में अच्छा एक्शन बनता दिख रहा है. बाजार में फिलहाल मंदी और तेजी जारी रहेगी. ऐसे में इन्वेस्टमेंट पर फोकस करना चाहिए. ब्रोकरेज ने अगले 12 महीने के लिहाज से दिग्गज डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) के शेयर में खरीदने की सलाह दी है. 4 फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 292 रुपए पर बंद हुआ.
BEL का ऑर्डर बुक हेल्दी
BEL देश की लीडिंग एयरोस्पेस एंड डिफेंस कंपनी है. यह मुख्य रूप से एडवांस इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट बनाती है. प्रोडक्ट रेंज डायवर्सिफाइड है, जिसमें रडार, मिसाइल सिस्टम्स, इलेक्ट्रॉनिक्स वॉरफेयर, एविएोनिक्स, एंटी सबमरीन वारफेयर जैसे प्रोड्क्टस शामिल हैं. सितंबर 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 75 हजार करोड़ रुपए के करीब है. कंपनी का मार्केट कैप 2.1 लाख करोड़ रुपए है.
BEL का ग्रोथ आउटलुक दमदार
भारत में डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स का मार्केट तेजी से ग्रोथ कर रहा है. सरकार का फोकस डोमेस्टिक प्रोडक्शन बढ़ाने और इंपोर्ट घटाने पर है. मेक इन इंडिया प्रोग्राम का लाभ मिलेगा. वर्तमान में डिफेंस सेगमेंट में 30-35% इलेक्ट्रॉनिक्स का योगदान है. आने वाले समय में इसका कंट्रीब्यूशन और बढ़ेगा. एयरक्राफ्ट, वारशिप, सबमरीन, मिसाइल और ड्रोन्स में स्वदेशीकरण पर फोकस कर रही है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स का बड़ा योगदान होता है. डायवर्सिफिकेशन के तहत नॉन-डिफेंस सेक्टर जैसे रेलवे, मेट्रो, सिविल एविएशन में भी अपना विस्तार कर रही है. इसके अलावा एक्सपोर्ट को लेकर बड़ा पोटेंशियल है.
BEL Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए BEL के शेयर में लॉन्ग टर्म निवेशकों को खरीद की सलाह है. यह शेयर 4 फीसदी की तेजी के साथ 292 रुपए पर बंद हुआ. इस स्टॉक के लिए 345 रुपए का टारगेट दिया गया है. जुलाई में स्टॉक ने 340 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. हालिया करेक्शन में यह शेयर 270 रुपए की रेंज तक फिसला था. ऐसे में लॉन्ग टर्म निवेशक इस स्टॉक को पोर्टफोलियो में शामिल करने पर विचार कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:34 PM IST