MG की इस नई कार पर बरसाया लोगों ने प्यार; 15176 यूनिट्स की बुकिंग, जानें ऐसा क्या है खास...
बुकिंग शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर विंडसर ईवी को ग्राहकों की ओर से जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है. 24 घंटे के भीतर, कंपनी को 15,176 यूनिट्स की बुकिंग मिली है. यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाली MG Windsor भारत की पहली पैसेंजर EV बन गई है.
देश की पहली इंटेलिजेंट क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल, MG Windsor EV की बुकिंग शुरू हो चुकी है. कंपनी की ये कार लोगों को इतनी पसंद आई है कि पहले ही दिन कंपनी को 15000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल गई हैं. बुकिंग शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर विंडसर ईवी को ग्राहकों की ओर से जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है. 24 घंटे के भीतर, कंपनी को 15,176 यूनिट्स की बुकिंग मिली है. यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाली MG Windsor भारत की पहली पैसेंजर EV बन गई है. MG Windsor की यह उपलब्धि बताती है कि भारतीय बाजार में चार पहिया ईवी की मांग कितनी तेजी से बढ़ रही है, इसके साथ ही ग्राहकों की यह प्रतिक्रिया इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर लोगों के रुझान में बदलाव को भी दिखाती है.
24 घंटे में 15176 यूनिट्स की बुकिंग
ग्राहकों के इस शानदार रिस्पॉन्स के बारे में बात करते हुए JSW MG मोटर इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर सतिंदर सिंह बाजवा ने कहा कि हमारे ग्राहक जिन्होंने MG विंडसर को तहे दिल से अपनाया, उसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं. हमारे ग्राहकों के इसी प्यार के चलते विंडसर ने केवल एक दिन में 15,176 बुकिंग का मील का पत्थर हासिल किया है. उन्होंने आगे कहा कि हम इस बदलाव का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हैं, साथ ही हमारा प्रयास है कि हम आगे भी इसी प्रकार इनोवेटिव, इंटेलिजेंट और पर्यावरण के अनुकूल मोबिलिटी सॉल्यूशन पेश करते रहेंगे.
MG Windsor में क्या है खास?
Windsor EV में सेडान का आराम और SUV का बड़ा आकार, दोनों ही खूबियां देखने को मिलती हैं. इंटेलिजेंट CUV में एयरोडायनामिक डिज़ाइन, बड़ा और खूबसूरत इंटीरियर, आकर्षक लुक, भरोसेमंद सुरक्षा, स्मार्ट कनेक्टिविटी, ड्राइविंग आराम जैसे कई हाई-टेक फीचर्स दिए गए हैं.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Battery as a Service (BaaS) प्रोग्राम के तहत कार खरीदारों के लिए यह कार 9.99 लाख रुपये + 3.5 रुपये/किमी* की आकर्षक शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. इसे सीधे खरीदने का विकल्प भी उपलब्ध है, जिसके तहत इसकी कीमत 13,49,800 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
MG Windsor के स्पेसिफिकेशन्स
MG Windsor EV में 38 kWh की लीथियम आयन बैटरी दी गई है. यह बैटरी पैक IP67 से लैस है. इसमें चार ड्राइविंग मोड (इको+, इको, नॉर्मल और स्पोर्ट) मिलते हैं. यह 100KW (136ps) पावर और 200Nm टॉर्क के साथ बेहद दमदार परफॉर्मेंस देती है. MG Windsor EV एक बार चार्ज करने पर 332 किमी की ARAI प्रमाणित रेंज देता है. यह CUV तीन वेरिएंट एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस में उपलब्ध है. इसे स्टारबर्स्ट ब्लैक, पर्ल व्हाइट, क्ले बेज और फ़िरोज़ा ग्रीन जैसे चार वाइब्रेंट रंगों के विकल्प में पेश किया गया है.
Windsor EV पर ये ऑफर
MG Windsor EV में कई ऐसी खूबियां हैं जो उद्योग में पहली बार पेश की गई हैं. विंडसर के ये फीचर इस कार को चलाने के अनुभव को और भी बेहतर बनाती हैं. विंडसर के पहले मालिक को लाइफ टाइम बैटरी वारंटी, MG ऐप पर eHUB के माध्यम से पब्लिक चार्जर पर एक साल तक फ्री चार्जिंग, 3 साल/45,000 किमी*** के बाद 60% बायबैक का भरोसा मिलता है.
इसके साथ ही विंडसर को MG ई-शील्ड के साथ पेश किया गया है. MG ई-शील्ड में ग्राहक के मन की शांति के लिए 3-3-3 पैकेज (वाहन पर 3 साल की असीमित किमी वारंटी/3 साल का RSA कवरेज/3 लेबर-फ्री सर्विस) प्रदान किया जाता है.
02:37 PM IST