MG Comet EV का इंतजार खत्म! ₹11000 के टोकन मनी के साथ बुकिंग शुरू, 519 रुपए में चलेगी 1000 km
MG Comet EV Booking Opens Today: देश की पहली सबसे छोटी और सस्ती फुली इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) MG Comet EV की बुकिंग आज से शुरू हो गई है.
MG Comet EV की बुकिंग आज से शुरू
MG Comet EV की बुकिंग आज से शुरू
MG Comet EV Booking Opens Today: देश की पहली सबसे छोटी और सस्ती फुली इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) MG Comet EV की बुकिंग आज से शुरू हो गई है. आज दोपहर 12 बजे से इलेक्ट्रिक व्हीकल की बुकिंग शुरू हो गई है. मात्र 11000 रुपए के टोकन मनी जमा करके आप इस सुपरकूल इलेक्ट्रिक कार को बुक कर सकते हैं. कंपनी ने हाल ही में अप्रैल महीने में इस कार को लॉन्च किया था और हाल ही में इसके तीन वेरिएंट्स की कीमत पर से पर्दा उठाया था. कंपनी ने MG Comet EV के तीन वेरिएंट्स Pace, Play और Plush को शामिल किया है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत (शुरुआती) 7.98 लाख रुपए है. बता दें कि 22 मई के बाद से कंपनी कार की डिलिवरी करना शुरू कर देगी.
तीनों वेरिएंट्स की कीमतें
- MG Comet EV 'PACE' - ₹7.98 लाख
- MG Comet EV 'PLAY' - ₹9.28 लाख
- MG Comet EV 'PLUSH' - ₹9.98 लाख
Introducing the all-electric MG Comet EV that keeps it real with the generation that cuts the crap. With its latest tech, sleek design and plush interiors this car makes your drive super easy. So wait no more and register to get your Comet EV now!
— Morris Garages India (@MGMotorIn) May 13, 2023
Pre-register now! #MGCometEV
MG Comet EV का बायबैक प्लान
कंपनी ने अपने बायर्स के लिए एक बायबैक प्लान को भी लॉन्च किया है. इसके तहत ग्राहक अपनी कार को कंपनी को दोबारा बेच सकता है. जिसमें कंपनी 3 साल की ऑनरशिप के बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल की 60 फीसदी वैल्यू कस्टमर को वापस कर देगी.
ये भी पढ़ें: Tata Motors इन गाड़ियों पर दे रहा छप्पड़फाड़ डिस्काउंट, कीमत देख आज ही करेगा खरीदने का मन
₹519 में 1000 किमी का सफर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
EV में फुल चार्ज में 230 किलोमीटर की रेंज मिलेगी. कंपनी का दावा है कि ये कार 519 रुपए में 1000 किलोमीटर चलेगी. इसमें नेक्स्ट लेवल पर्सनालाइजेशन दिया गया है, यानी आप कार पर कंपनी मेड फंकी बॉडी रैप्स, कूल स्टिकर लगा सकेंगे. कार में फोल्डेबल स्प्लिट सीट कॉन्फिगरेशन दिया गया है. यानी आप बूट स्पेस बढ़ा सकते हैं. कंपनी ने इसे 5 कलर ऑप्शन दिए हैं. इसमें ब्लैक रूफ के साथ एपल ग्रीन, ऑरोरा सिल्वर, स्टारी ब्लैक, कैंडी व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ कैंडी व्हाइट में उतारा है.
MG Comet EV की बैटरी और रेंज
एमजी कॉमेट ईवी में 17.3 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर कंपनी के दावे के अनुसार 230 किलोमीटर तक चला सकते हैं. कॉमेट ईवी में सिंगल मोटर लगाई है, जो कि 41.4 एचपी पावर और 110 एनएम का पिक टार्क जेनरेट करता है. इस इलेक्ट्रिक कार को 3.3 kW चार्जर की मदद से आप घर पर ही 7 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:07 PM IST