अमिताभ बच्चन, अनुष्का शर्मा के खिलाफ पुलिस एक्शन में MG Motor की एंट्री! Comet EV को लेकर कही ये बात
MG Motor ने चुटकी लेते हुए यहां पर भी अपनी दमदार और हाल ही में लॉन्च हुई Comet EV के बारे में बड़ी बात कह दी. MG Motor India ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया.
हाल ही में बॉलीवुड एक्टर्स अमिताभ बच्चन और अनुष्का शर्मा बिना हेलमेट पहने मुंबई में स्पॉट किए गए थे. दोनों ने ट्रैफिक की वजह से अपनी गाड़ी को छोड़ बाइक का इस्तेमाल किया था लेकिन हेलमेट का इस्तेमाल नहीं किया था, जिसके बाद यूजर्स ने ट्रैफिक रूल्स याद दिलाए और मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने इस पर एक्शन लिया. लेकिन इस मामले में MG Motor ने चुटकी लेते हुए यहां पर भी अपनी दमदार और हाल ही में लॉन्च हुई Comet EV के बारे में बड़ी बात कह दी. MG Motor India ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया. पोस्ट में MG Motor India ने अमिताभ बच्चन को टैग करते हुए लिखा कि ऐसी स्थिति में Comet EV का इस्तेमाल कर सकते हैं.
MG Motor India ने किया ये पोस्ट
ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने पोस्ट करते हुए लिखा कि अमिताभ बच्चन ट्रैफिक में फंसे होने और बिना हेलमेट बाइक का इस्तेमाल करने के आपके अपने कारण हो सकते हैं लेकिन अगली बार ट्रैफिक को मात देने के लिए Comet EV को एक मौका दे सकते हैं. पोस्ट में आगे लिखा गया कि हम वादा करते हैं कि इसमें किसी हेलमेट की जरूरत नहीं है.
क्या है पूरा मामला?
TRENDING NOW
बता दें कि ट्रैफिक जाम से बचने के लिए सोमवार को अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपनी कार छोड़कर बाइक से लिफ्ट ली थी. अमिताभ बच्चन ने खुद सोशल मीडिया पर तस्वीर को शेयर किया था और वहीं अनुष्का शर्मा को पैपराजी ने कैमरे में कैद कर लिया. दोनों की तस्वीरें सामने आते ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं. यूजर्स ने ट्रैफिक रूल्स को याद दिलाना शुरू कर दिया. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए मुंबई पुलिस ने यूजर्स के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा- ‘हमने इसे ट्रैफिक पुलिस ब्रांच के साथ साझा किया है'. हालांकि अमिताभ बच्चन ने अपनी ब्लॉग में इस फोटो की सच्चाई बताई और कहा कि ये फोटो शूट के ही दौरान ली गई है और ये शख्स उनके क्रू मेंबर्स में से ही एक है.
MG Comet EV में क्या है खास?
एमजी कॉमेट ईवी में 17.3 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर कंपनी के दावे के अनुसार 230 किलोमीटर तक चला सकते हैं. कॉमेट ईवी में सिंगल मोटर लगाई है, जो कि 41.4 एचपी पावर और 110 एनएम का पिक टार्क जेनरेट करता है. इस इलेक्ट्रिक कार को 3.3 kW चार्जर की मदद से आप घर पर ही 7 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Hyundai Exter में मिलेंगे 6 एयरबैग्स और 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, 5 ट्रिम ऑप्शन में होगी लॉन्च
कंपनी का दावा है कि ये कार 519 रुपए में 1000 किलोमीटर चलेगी. इसमें नेक्स्ट लेवल पर्सनालाइजेशन दिया गया है, यानी आप कार पर कंपनी मेड फंकी बॉडी रैप्स, कूल स्टिकर लगा सकेंगे. कार में फोल्डेबल स्प्लिट सीट कॉन्फिगरेशन दिया गया है. यानी आप बूट स्पेस बढ़ा सकते हैं. कंपनी ने इसे 5 कलर ऑप्शन दिए हैं. इसमें ब्लैक रूफ के साथ एपल ग्रीन, ऑरोरा सिल्वर, स्टारी ब्लैक, कैंडी व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ कैंडी व्हाइट में उतारा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:11 PM IST