सुनील शेट्टी ने खरीदी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, इस कंपनी पर जताया भरोसा; कीमत- ₹8 लाख से शुरू
Suneil Shetty First Electric Car MG Comet EV: सुनील शेट्टी ने अपने कार कलेक्शन में पहली बार किसी इलेक्ट्रिक व्हीकल को जगह दी है और उन्होंने MG पर भरोसा जताया है. सुनील शेट्टी ने MG Comet EV खरीदी है और ये उनके कलेक्शन में पहली इलेक्ट्रिक कार है.
Suneil Shetty First Electric Car MG Comet EV: बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से लोगों को दीवाना बनाने वाले सुनील शेट्टी ने पहली बार किसी इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) को खरीदा है. सुनील शेट्टी ने अपने कार कलेक्शन में किसी इलेक्ट्रिक व्हीकल को जगह दी है और उन्होंने MG पर भरोसा जताया है. सुनील शेट्टी ने MG Comet EV खरीदी है और ये उनके कलेक्शन में पहली इलेक्ट्रिक कार है. सुनील शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक पोस्ट जारी कर इसकी जानकारी दी थी. सुनील शेट्टी ने एक पोस्ट करते हुए बताया कि ये उनकी पहली इलेक्ट्रिक कार है और इसके लिए उन्होंने MG Comet EV को पसंद किया है.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया शेयर
MG Comet EV के साथ फोटो शेयर करते हुए सुनील शेट्टी ने इसकी जानकारी दी. बता दें कि कंपनी ने इस साल अप्रैल महीने में इस कार को लॉन्च किया था और तब से लेकर अभी तक कई लोगों से इस कार को काफी प्यार मिल चुका है. ये कार सिंगल चार्ज पर 230 किलोमीटर की रेंज देती है, जो किसी शहर में चलाने के लिए काफी है.
₹519 में 1000 km का सफर
EV में फुल चार्ज में 230 किलोमीटर की रेंज मिलेगी. कंपनी का दावा है कि ये कार 519 रुपए में 1000 किलोमीटर चलेगी. इसमें नेक्स्ट लेवल पर्सनालाइजेशन दिया गया है, यानी आप कार पर कंपनी मेड फंकी बॉडी रैप्स, कूल स्टिकर लगा सकेंगे. कार में फोल्डेबल स्प्लिट सीट कॉन्फिगरेशन दिया गया है. यानी आप बूट स्पेस बढ़ा सकते हैं. कंपनी ने इसे 5 कलर ऑप्शन ब्लैक रूफ के साथ एपल ग्रीन, ऑरोरा सिल्वर, स्टारी ब्लैक, कैंडी व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ कैंडी व्हाइट में उतारा है.
MG Comet में मिलते हैं ये फीचर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एमजी ने कॉमेट को टॉलबॉय डिजाइन देने की कोशिश की है. इसके फ्रंट में LED हेडलैंप, MG लोगो, डेटाइम रनिंग लैंप्स, रियर में LED टेल लाइट, क्रोम डोर हैंडल, फ्रंट और रियर पार्किंग कैमरा भी मिलेगा. EV में 12 इंच के एयरोडायनेमिक डिजाइन व्हील दिए हैं.
कार में इंटीग्रेटेड फ्लोटिंग वाइड स्क्रीन मिलती है, जिसमें 10.25 इंच की हेड यूनिट और 10.25 इंच का डिजिटल क्लस्टर शामिल है. डैशबोर्ड के पास एक फ्लोटिंग यूनिट मिलेगी. वहीं, स्क्रीन के नीचे हॉरिजॉन्टल पोजिशन में AC वेंट्स मिलेंगे.
10:43 AM IST