सिर्फ ₹4.99 लाख में मिल जाएगी MG Comet EV, बस माननी होगी कंपनी की एक बात...
MG Motor ने आम लोगों की इस चिंता को दूर करते हुए अपनी दोनों पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार MG Comet और MG ZS EV की कीमत को बहुत कम कर दिया है. कंपनी ने इन दोनों कार को Battery as a Service के साथ पेश कर दिया है.
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ना खरीदने का सबसे बड़ा कारण इसकी कीमत होती है. मौजूदा समय में देश में जितनी भी इलेक्ट्रिक कार बिक रही हैं, उनकी कीमत काफी ज्यादा है और हर किसी के लिए वो कार खरीदना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन MG Motor ने आम लोगों की इस चिंता को दूर करते हुए अपनी दोनों पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार MG Comet और MG ZS EV की कीमत को बहुत कम कर दिया है. कंपनी ने इन दोनों कार को Battery as a Service के साथ पेश कर दिया है. बता दें कि कंपनी ने हाल ही में Baas प्लेटफॉर्म पेश किया था, जिसके बाद इस सर्विस को अब MG Comet और MG ZS EV में भी पेश कर दिया है. अब मात्र 5 लाख रुपए में एक इलेक्ट्रिक कार को अपने घर ला सकते हैं.
₹4.99 लाख में MG Comet
कंपनी ने बताया कि Battery as a Service के साथ MG Comet EV की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपए हो जाएगी. इसी के साथ इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी MG ZS EV की कीमत 13.99 लाख रुपए हो गई है. लेकिन इसमें एक शर्त है और शर्त ये कि ये दोनों कार इस कीमत पर आपको बिना बैटरी के मिलेंगी.
रेंट पर लेनी होगी बैटरी
बिना बैटरी के खरीदेंगे तो ही MG Comet की कीमत 4.99 लाख रुपए और MG ZS EV की कीमत 13.99 लाख रुपए है. लेकिन बैटरी रेंटल करनी पड़ेगी. MG Comet EV के लिए बैटरी रेंट करने पर ₹2.5/km की दर से भुगतान करना होगा. इसके अलावा MG ZS EV की बैटरी रेंट करने के लिए 4.5 रुपए प्रति किमी का भुगतान करना होगा.
60% बायबैक का भी ऑफर
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कंपनी ने बताया है कि इन कार की बैटरी सर्विस के तौर पर लेने पर आपको 60 फीसदी बायबैक का भी सपोर्ट मिलेगा. ईवी कार को खरीदने के 3 साल बाद इनकी बैटरी पर आपको 60 फीसदी बायबैक का भी सपोर्ट मिलेगा. कंपनी के चीफ कमर्शियल ऑफिसर सतिंदर सिंह बाजवा ने बताया कि BaaS प्लेटफॉर्म के जरिए कंपनी ने लोगों को ईवी खरीदने का तरीका आसान कर दिया है. हमें उम्मीद है कि इस लोगों के बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल को खरीदने की जागरुकता बढ़ेगी.
सिंगल चार्ज पर मिलती है 230 km की रेंज
कंपनी ने MG Comet EV को सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर भारतीय बाजारों में पेश किया था. ये कार सिंगल चार्ज पर 230 किमी की रेंज देती है. कार में 55+ i-SMART फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा ZS EV में कार में 50.3 kwh का बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल चार्ज पर 461 किमी की रेंज देता है.
03:45 PM IST