₹15 लाख से कम कीमत में आती हैं ये बेस्ट इलेक्ट्रिक कार; सिंगल चार्ज पर 421 KM तक की रेंज
Written By: तनुजा यादव
Wed, Jun 05, 2024 02:08 PM IST
Electric Car Under ₹15 Lakh: 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के तौर पर मनाया जाता है. पेट्रोल और डीजल कार की वजह से पर्यावरण को काफी नुकसान होता है क्योंकि ये कार काफी ज्यादा कार्बन एमिशन फैलाती हैं लेकिन पिछले कई साल से ऑटो इंडस्ट्री की ओर से इलेक्ट्रिक कार पर काफी फोकस किया जा रहा है. पर्यावरण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) के इस्तेमाल पर ज्यादा से ज्यादा फोकस किया जा रहा है. इस खबर में जानें कि 15 लाख से कम दाम में कौन-सी बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार हैं, जिन्हें घर लाया जा सकता है. इन कार की रेंज कितनी हैं और इनमें क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं.
1/5
MG Comet EV
2/5
Tata Tiago EV
TRENDING NOW
3/5
Tata Punch EV
कंपनी ने हाल ही में इस कार को पेश किया था. कंपनी ने इस कार को 10.99 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ पेश किया है. ये कार सिंगल चार्ज पर 421 किमी की रेंज देती है. ये कार वॉयस असिस्टेंस सनरूफ के साथ आती है. कार में मूड लाइट्स मिलती है. कार में तीन ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं- इको, सिटी और स्पोर्ट.
4/5
Citroen eC3
इलेक्ट्रिक कार खरीदने की लिस्ट में Citroen eC3 को भी शामिल किया गया है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.69 लाख एक्स-शोरूम है. ये कार सिंगल चार्ज पर 320 किमी की रेंज देती है. कार में 29.2 kwh का बैटरी पैक मिलता है और कार जल्दी चार्ज होने का दावा करती है. कंपनी का कहना है कि मात्र 57 मिनट्स में ये कार 10-80 फीसदी चार्ज हो जाती है.
5/5