Kia EV6 की बुकिंग 15 अप्रैल से शुरू, कंपनी का दावा- सिंगल चार्ज में 708km तक सफर, जानिए यूनिक फीचर्स
Kia EV6 Bookings: Kia की EV6 2 वेरिएंट में ग्राहकों को मिलेगी. कस्टमर्स को ये इलेक्ट्रिक व्हीकल GT Line और GT Line AWD के वर्जन में मिलेगी. इसकी बुकिंग 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगी.
Kia की EV6 की बुकिंग 15 अप्रैल से शुरू
Kia की EV6 की बुकिंग 15 अप्रैल से शुरू
Kia EV6 Bookings: किया इंडिया ने अपने कस्टमर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने ब्रांड न्यू इलेक्ट्रिक व्हीकल EV6 के 2023 वर्जन की बुकिंग का ऐलान कर दिया है. 15 अप्रैल से आप इस दमदार गाड़ी की बुकिंग करा सकते हैं. बता दें कि Kia की EV6 2 वेरिएंट में ग्राहकों को मिलेगी. कस्टमर्स को ये इलेक्ट्रिक व्हीकल GT Line और GT Line AWD के वर्जन में मिलेगी. कंपनी ने इन दोनों कारों की एक्स शोरूम कीमत की भी जानकारी दी है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, EV6 GT Line की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 60.95 लाख रुपए होगी और EV6 GT Line AWD की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 65.95 लाख रुपए होगी. कंपनी ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी है.
बीते साल बेची इतनी यूनिट्स
किया इंडिया के एमडी और सीईओ Tae-Jin Park ने कहा कि इस साल के लिए कंपनी के विस्तार पर और भी ज्यादा फोकस करेंगे. बता दें कि बीते साल यानी 2022 में कंपनी ने 432 यूनिट्स बेची थी. इसके अलावा कंपनी ने आगे कहा कि यह मौजूदा 15 डीलरशिप से सभी 60 आउटलेट तक 150 kW हाई-स्पीड चार्जर नेटवर्क का विस्तार करने की योजना बना रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
साल 2022 में हुई थी लॉन्च
बता दें कि Kia ने अपनी पूरी इलेक्ट्रिक कार EV6 को साल 2022 में लॉन्च किया था. जून 2022 में इस गाड़ी को कंपनी ने लॉन्च किया था. ये गाड़ी भारत में CBU यानी कि कंप्लिटली बिल्ट यूनिट के तहत इम्पोर्ट होती है. कंपनी का दावा है कि एक सिंगल चार्ज पर ये कंपनी 708 किलोमीटर की रेंज देती है.
ये भी पढ़ें: ₹2.5 लाख सस्ती मिल रही है Jeep Meridian, इन कारों पर भी बंपर डिस्काउंट, लंबी है लिस्ट
साल 2022 में कंपनी ने Ev6 को लॉन्च किया था. इससे पहले 26 मई को बुकिंग शुरू हुई थी. ये बुकिंग 15 डीलरशिप में 13 शहरों में हुई थी. इसमें दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, जयपुर, चेन्नई, बंगलुरू, कोच्चि, हैदराबाद और कोलकाता शामिल हैं.
Kia EV6 में मिलते हैं ये फीचर्स
कंपनी का दावा है कि ये गाड़ी 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार 5.2 सेकंड्स में कर लेती है. कंपनी ने गाड़ी में फास्ट डीसी चार्जिंग, व्हीकल-टू-लोड (V2L), 14 स्पीकर मैरिडियन साउंड सिस्टम, ADAS, कनेक्टेड कार टेक, एक कर्व्ड डिजिटल कंसोल समेत कई फीचर्स मिलते हैं.
ये भी पढ़ें: Mahindra और Hyundai ने दिया ग्राहकों को झटका! Thar, XUV700, Creta, Venue समेत इन गाड़ियों के बढ़ा दिए दाम
कंपनी ने इस गाड़ी में सिंगल PMS इलेक्ट्रिक मोटर दी है, जो 226 bhp और 350nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये पावर जीटी लाइन के लिए है. GT Line AWD में ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया जो 320 bhp और 605 nm का टॉर्क जनरेट करता है.
Kia EV6 में मिलते हैं ये कलर ऑप्शन
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस गाड़ी में 5 कलर ऑप्शन मिलते हैं. इसमें कस्टमर को रनवे रेड, याच ब्लू, मूनस्कैप, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और स्नो व्हाइट पर्ल कलर ऑप्शन्स मिलते हैं. सेफ्टी के मामले में कंपनी ने गाड़ी में 8 एयरबैग्स दिए हैं. कार में ड्यूल LED हैडलैम्प्स, इलेक्ट्रिक सनरुफ, 60:40 स्प्लिट रियर सीट, 19 इंच के एलॉय व्हील्स, 12.3 इंच टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलते हैं
04:05 PM IST