CNG मार्केट इस ऑटो कंपनी का दबदबा! डायवर्सिफाइड प्रोडक्ट और फीचर्स का मिला फायदा
मजबूत उत्पाद पोर्टफोलियो और रणनीतिक पहलों के साथ, कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही तक संपूर्ण सीएनजी सेगमेंट में प्रभावशाली 21.1% बाजार हिस्सेदारी हासिल की है.
भारत की अग्रणी ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग टाटा मोटर्स सीएनजी वाहन सेगमेंट को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. कंपनी ने खुद को मार्केट लीडर के रूप में मजबूती से स्थापित किया है. मजबूत उत्पाद पोर्टफोलियो और रणनीतिक पहलों के साथ, कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही तक संपूर्ण सीएनजी सेगमेंट में प्रभावशाली 21.1% बाजार हिस्सेदारी हासिल की है. दिल्ली में, इस अवधि के दौरान ब्रांड की कुल कार बिक्री में सीएनजी वाहनों की हिस्सेदारी 23% थी, जो मजबूत क्षेत्रीय विकास की स्थिति को दर्शाता है.
Tata Punch CNG बनी टॉप सेलिंग
टियागो, टिगोर, नेक्सॉन, अल्ट्रॉज और पंच जैसे लोकप्रिय मॉडल सीएनजी मॉडल्स की बिक्री को बढ़ाने में सहायक रहे हैं, जिनकी वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में राष्ट्रीय स्तर पर ब्रांड की बिक्री में क्रमश: 22%, 48%, 30%, 32% और 35% की हिस्सेदारी रही है. टाटा पंच इस क्षेत्र में ब्रांड के सबसे अधिक बिकने वाले सीएनजी मॉडल के तौर पर उभर कर सामने आया है और इसके बाद नेक्सॉन, ऑल्ट्रोज़, टिगोर और टियागो का स्थान है.
Tata Motors CNG Products
Nexon iCNG
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टाटा नेक्सॉन अपने स्टाइल, परफॉर्मेंस के लिए भारतीय ग्राहकों के बीच खुद को एक पसंदीदा विकल्प के रूप में स्थापित करने में सफल रहा है. सितंबर 2024 में, टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन iCNG के लॉन्च के साथ इस सेगमेंट गति दी, जो ट्विन-सिलेंडर सीएनजी टेक्नोलॉजी से लैस भारत की पहली एसयूवी है. 100 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने वाले 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन द्वारा संचालित, नेक्सॉन iCNG प्रदर्शन और ईंधन दक्षता के बीच बेहतरीन संतुलन देता है.
Punch iCNG
टाटा मोटर्स ने पंच के साथ सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की शुरुआत की और बाद में अगस्त 2023 में इसका सीएनजी वर्जन लॉन्च किया. इस सेगमेंट में सालाना 83% की तेज वृद्धि दर्ज की गई और पंच वित्त वर्ष 24 में 68% बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में सफल रहा. पंच ने अग्रणी फीचर्स के साथ नए मानक स्थापित करना जारी रखा है, जिसमें भारत की पहली ट्विन-सिलेंडर सीएनजी तकनीक शामिल है, जो बूट स्पेस और सीधे सीएनजी मोड शुरू करने का फीचर्स देता है. इस साल (YTD) की पहली छमाही में भारत की सबसे अधिक बिकने वाली कार के रूप में, पंच ने ग्राहकों के लिए प्रमुख पसंद के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.
Altroz iCNG
2.7 लाख खुश ग्राहकों के साथ, अल्ट्रॉज ने प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में नए मानक स्थापित किए हैं. 5-स्टार ग्लोबल एनसीएपी सुरक्षा रेटिंग पाने वाली पहली भारतीय हैचबैक के रूप में, अल्ट्रॉज ट्विन-सिलेंडर सीएनजी तकनीक और समझौता रहित बूट स्पेस के साथ इनोवेशन का भी नेतृत्व करती है. कार में वॉयस-असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और 360-डिग्री कैमरा जैसी फीचर्स से लैस, ऑल्ट्रोज़ iCNG ने मई 2023 में लॉन्च होने के बाद से संपूर्ण ब्रांड बिक्री में 11% की वृद्धि दर्ज हुई है.
Tiago and Tigor iCNG
जनवरी 2022 में लॉन्च किए गए, टियागो और टिगोर iCNG वैरिएंट ने टाटा मोटर्स की पर्यावरण के अनुकूल यात्रा में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. डायरेक्ट सीएनजी मोड स्टार्ट, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, एलईडी डीआरएल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सेगमेंट-पहली फीचर्स से भरपूर, ये मॉडल असाधारण वैल्यू प्रदान करते हैं.
12:36 PM IST