अगले महीने से महंगे हो जाएंगे TATA के ट्रक-बस, कंपनी पहले ही कर चुकी है कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलान
वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के ट्रकों और बसों की कीमत एक जनवरी, 2025 से दो प्रतिशत तक बढ़ जाएगी. कंपनी ने बृहस्पतिवार को बढ़ती लागत का हवाला देते हुए अपने ट्रकों और बसों के दाम बढ़ाने की घोषणा की.
वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के ट्रकों और बसों की कीमत एक जनवरी, 2025 से दो प्रतिशत तक बढ़ जाएगी. कंपनी ने बृहस्पतिवार को बढ़ती लागत का हवाला देते हुए अपने ट्रकों और बसों के दाम बढ़ाने की घोषणा की. मोटर वाहन विनिर्माता ने बयान में कहा, “कच्चे माल की बढ़ती लागत के कारण मूल्य वृद्धि आवश्यक हो गई. यह अलग-अलग मॉडल तथा संस्करणों के अनुसार अलग-अलग होगी, लेकिन लागू ट्रकों और बसों की पूरी शृंखला पर होगी.”
मारुति सुजुकी, हुंदै मोटर इंडिया और टाटा मोटर्स सहित यात्री वाहन विनिर्माताओं के साथ-साथ लक्जरी कार कंपनियां- मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी पहले ही जनवरी से अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं.
तमाम ऑटो कंपनियों ने मंहगी की कारें
टाटा मोटर्स ने पहले ही अगले महीने से अपने पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. बता दें कि इसके पहले Hyundai, Mahindra, Maruti Suzuki, Nissan, JSW MG Motor सहित कई वाहन विनिर्माता कंपनियां भी अगले महीने से वाहन की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी हैं. लक्जरी व्हीकल मैन्युफैक्चरर Mercedez Benz India, BMW और Audi ने भी लागत और ऑपरेशनल कॉस्ट में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए जनवरी से कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है.
जनवरी 2025 से टाटा की गाड़ियां 3% महंगी
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
टाटा मोटर्स, अगले महीने से अपने यात्री वाहनों की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने बयान में कहा कि कच्चे माल की लागत और मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए वह वाहन कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है. बयान के मुताबिक, जनवरी, 2025 से प्रभावी होने वाली यह कीमत बढ़ोतरी मॉडल और उनके वर्जन के आधार पर अलग-अलग होगी. 1 जनवरी से टाटा की इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी महंगी हो जाएंगी.
(भाषा से इनपुट के साथ)
06:57 PM IST