2024 में 226% का छप्परफाड़ रिटर्न, नई ऊंचाई पर ये शेयर; एक्सपर्ट्स का है फेवरेट
KFin Tech Share Price: Kfin Tech ने इस साल निवेशकों की खूब कमाई कराई है. 1 महीने में में 35% की तेजी आई है. वहीं 6 महीने में 125% का रिटर्न मिल चुका है. YTD (इस साल अब तक) के लिहाज से शेयर 224% का बंपर रिटर्न दे चुका है.
KFin Tech Share Price: साल 2024 डिपॉजिटरी और ब्रोकिंग कंपनियों के लिए काफी अच्छा रहा. इन कंपनियों के शेयरों पर भी काफी फोकस रहा. एक ऐसी ही कंपनी रही- KFin Technologies जो मार्केट एक्सपर्ट्स के रडार पर भी रही. शेयर ने इस साल जबरदस्त तेजी दिखाई है. गुरुवार को भी शेयर 6% से ज्यादा की तेजी दिखाकर नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. KFin Technologies का शेयर आज 6% से अधिक की बढ़त के साथ चर्चा में रहा. शेयर 1475 की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 1620 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था.
कंपनी ने हाल ही में अपने वित्तीय और परिचालन प्रदर्शन में लगातार सुधार दिखाया है. मजबूत वित्तीय नतीजे, बाजार में विस्तार और नई योजनाओं के चलते निवेशकों का ध्यान इस शेयर पर बना हुआ है.
KFin Tech Share Price History
Kfin Tech ने इस साल निवेशकों की खूब कमाई कराई है. 1 महीने में में 35% की तेजी आई है. वहीं 6 महीने में 125% का रिटर्न मिल चुका है. YTD (इस साल अब तक) के लिहाज से शेयर 224% का बंपर रिटर्न दे चुका है. KFin Technologies का शेयर भारतीय बाजार में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहा है. कंपनी के मजबूत बिजनेस मॉडल और नए अवसरों ने इसमें तेजी बनाए रखी है.
KFin Tech Financials
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने अपनी आय और मुनाफे में हर तिमाही सुधार दर्ज किया है, जिससे इसकी ग्रोथ स्थिर बनी हुई है.
वित्तीय प्रदर्शन (FY25):
Q2FY25 का रेवेन्यू: ₹280.5 करोड़
पिछले साल की इसी तिमाही के ₹209 करोड़ से बड़ा सुधार.
Q2FY25 का शुद्ध लाभ (PAT): ₹89 करोड़
पिछले साल की ₹61 करोड़ से बढ़कर ₹89 करोड़.
KFin Tech Share Price Outlook
कंपनी को Southeast Asian मार्केट्स में लॉन्च के लिए लाइसेंस मिला है. यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ग्रोथ की नई संभावनाएं खोलता है. SEBI ने हाल ही में अनक्लेम्ड म्यूचुअल फंड फोलियो के लिए नए प्लेटफॉर्म लॉन्च की घोषणा की है KFin Technologies इस पहल से लाभान्वित हो सकती है. E-KYC, UPI, और Account Aggregation जैसे डिजिटल टूल्स से कंपनी की ग्रोथ को सहारा मिला है. FY25 में कंपनी के AUM (Assets Under Management) में 30% ग्रोथ का अनुमान है. नए वर्कफोर्स और डिजिटल इनोवेशन से कंपनी का योगदान बढ़ने की उम्मीद है.
KFin Technologies ने न केवल घरेलू बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी विस्तार के मजबूत संकेत दिए हैं. मजबूत रेवेन्यू और मुनाफे का ट्रेंड दिखाता है कि कंपनी स्थिर और लंबी अवधि के लिए आकर्षक निवेश विकल्प है. डिजिटल सेवाओं और नए प्लेटफॉर्म्स की मदद से कंपनी भविष्य में और भी मजबूत प्रदर्शन कर सकती है.
01:54 PM IST