नए हाई-टेक फीचर्स के साथ लॉन्च हुई 2025 Honda SP160; जानें कीमत से लेकर बाकी डीटेल्स
साल 2024 खत्म हो रहा है और नए साल के आगाज को देखते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को अपडेट कर रहा है. हाल ही में कंपनी ने अपने पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा (Honda Activa 2025) के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया था.
साल 2024 खत्म हो रहा है और नए साल के आगाज को देखते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को अपडेट कर रहा है. हाल ही में कंपनी ने अपने पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा (Honda Activa 2025) के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया था. इस स्कूटर में कंपनी ने कई सारे फीचर्स को अपडेट किया था. इसी सिलसिले में कंपनी ने अपने दूसरे प्रोडक्ट्स को भी अपडेट कर रही है और अब कंपनी ने पॉपुलर और बजट सेगमेंट वाली बाइक Honda SP160 को नए और अपडेटेड फीचर्स के साथ पेश किया है. कंपनी ने इस बाइक को OBD2B कम्प्लायंट के साथ पेश किया है. मॉडर्न राइडर के लिए खास तौर पर इस कार को बोल्ड नया डिजाइन दिया गया है.
हाई टेक फीचर्स के साथ पेश हुई Honda SP160
2025 Honda SP160 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,21,951 रुपए है. हालांकि ये वेरिएंट सिंगल डिस्क के साथ आएगी और डबल डिस्क वाले वेरिएंट की कीमत 1,27,956 रुपए है. हाई-टेक फीचर्स की बात करें तो नई LED headlamp दिए गए हैं.
इसके अलावा मसकूलर फ्यूल टैंक, एयरोडायनामिक अंडरकाउल, बोल्ड मफलर और क्रोम कवर का सपोर्ट दिया गया है. साथ में LED taillamp का भी सपोर्ट मिलता है. कंपनी ने इस कार बाइक को 4 कलर ऑप्शन में पेश किया है. इसमें Radiant Red Metallic, Pearl Igneous Black, Pearl Deep Ground Gray और Athletic Blue Metallic शामिल है.
कंपनी ने दिए ये नए फीचर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नए फीचर्स की बात करें तो 4.2 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसे Honda RoadSync ऐप के साथ एक्सेस किया जा सकता है. ये रियल टाइम टर्न बाय टर्न नेविगेशन का सपोर्ट देता है. इसमें कॉल और एसएमएस अलर्ट्स की भी सुविधा मिलेगी. इसके अलावा इस बाइक में USB Type-C चार्जिंग मिलता है.
बाइक में 162.71 सीसी का सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है. ये इंजन 7500 RPM पर 9.7 किलोवॉट की पावर और 14.8 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया का सपोर्ट मिलता है.
01:50 PM IST