Textile Stock पर मोतीलाल ओसवाल सुपर बुलिश, 50% अपसाइड का दिया अग्रेसिव टारगेट
Best Textile Stocks to BUY: रेमंड लाइफस्टाइल का शेयर अपने हाई से 35% करेक्टेड है और ऑल टाइम लो के करीब कारोबार कर रहा है. मोतीलाल ओसवाल ने 50% अपसाइड का बड़ा टारगेट दिया है.
Best Textile Stocks to BUY in 2025.
Best Textile Stocks to BUY in 2025.
Textile Stocks to BUY: तीन महीने पहले रेमंड ग्रुप ने अपने लाइफस्टाइल बिजनेस को अलग किया था और Raymond Lifestyle की लिस्टिंग हुई थी. NSE पर 3020 रुपए पर इसकी लिस्टिंग हुई थी और फिर इसने 3100 रुपए का लाइफ हाई बनाया. वहां से यह करीब 35% तक करेक्ट हो चुका है. डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस गारमेंट स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. उसका मानना है कि फेस्टिव और वेडिंग सीजन का फायदा मिलेगा और लॉन्ग टर्म में यह 50% तक रिटर्न दे सकता है.
Raymond Lifestyle Share Price Target
मोतीलाल ओसवाल ने Raymond Lifestyle के शेयर में BUY की रेटिंग दी है और 3000 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है. वर्तमान में यह शेयर 2000 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है जो अपने हाई से 35% करेक्टेड है और लाइफ टाइम लो पर भी है. ब्रोकरेज का टारगेट वर्तमान स्तर से करीब 50% ज्यादा है. बता दें कि इस स्टॉक ने 22 नवंबर को 1918 रुपए का लाइफ लो बनाया था.
वेडिंग क्लोदिंग से आता है 40% रेवेन्यू
ब्रोकरेज ने कहा कि वेडिंग सीजन इस साल लंब चलेगा. कंपनी का 35-40% रेवेन्यू वेडिंग सीजन से आता है जिसका डायरेक्ट बेनिफिट मिलेगा. मीडियम टर्म के लिए कंपनी 12-14% के रेवेन्यू ग्रोथ और 15-18% के EBITDA/नेट प्रॉफिट ग्रोथ का लक्ष्य रखा है जो अचीव हो जाने की उम्मीद है. फिलहाल ब्रांडेड अपैरल्स का पेनेट्रेशन कम है. यहां से आने वाले समय ग्रोथ को बूस्ट मिलेगा. EBO यानी एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट को लेकर कंपनी तेजी से अपना एक्सपैंशन करेगी. FY27 तक इसे 900 पर पहुंचाने की योजना है और मैक्सिमम आउटलेट असेट लाइट मॉडल पर खोले जाएंगे.
Raymond Lifestyle को सेक्टोरल टेलविंड का फायदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Raymond Lifestyle के लिए गारमेंट बिजनेस काफी इंपोर्टेंट है. बांग्लादेश क्राइसिस, कई देशों के साथ FTA यानी फ्री ट्रेड अग्रीमेंट और China+1 ट्रेंड का इसे डायरेक्ट बेनिफिट मिल रहा है. ग्लोबल ब्रांड जैसे Calvin Klein, Tommy जैसे कस्टमर्स के साथ कंपनी ने करार किया है. कई बड़े कस्टमर्स के साथ बातचीत जारी है. कुल मिलाकर FY24-27 के बीच कंपनी का रेवेन्यू/EBITDA/PAT 9-11% की औसत दर से ग्रोथ की उम्मीद है. दिसंबर 26 की अनुमानित कमाई के आधार पर 30x PE मल्टीपल पर 3000 रुपए का टारगेट दिया गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:32 AM IST