रिकॉर्ड हाई बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई कराएगा यह Textile Stock, जानें टारगेट-स्टॉपलॉस डीटेल
Textile Stocks to BUY: शेयर बाजार इस समय रिकॉर्ड हाई पर है. आगे तेजी बने रहने की उम्मीद है. शॉर्ट टर्म के लिहाज से ब्रोकरेज ने टेक्सटाइल कंपनी Indo Count को निवेशकों के लिए चुना है.
Stocks to BUY: शेयर बाजार इस समय ऑल टाइम हाई पर है. निफ्टी ने इस हफ्ते 22619 का ऑल टाइम हाई बनाया और हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में 22513 अंकों पर बंद हुआ. बाजार का ट्रेंज, सेंटिमेंट और मोमेंटम पॉजिटिव बना हुआ है. अमेरिकी बाजार की बात करें तो डाओ जोन्स 307 अंक मजबूत होकर बंद हुआ. सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो इससे तेजी को सपोर्ट मिलेग. अगर आप शॉर्ट टर्म के निवेशक हैं तो ब्रोकरेज ने टेक्सटाइल सेक्टर से Indo Count को चुना है.
Indo Count Share Price Target
Indo Count एक टेक्सटाइल कंपनी है जो मुख्य रूप से बेडिंग बनाती है. 54 देशों में इसके प्रोडक्ट्स बिकते हैं. यह शेयर इस हफ्ते 383 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए अगले 3 महीने के लिहाज से इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. 355-365 रुपए के रेंज में शेयर को खरीदना है. टारगेट 418 रुपए का दिया गया है जबकि 335 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. फिलहाल यह शेयर रेंज से थोड़ा बाहर है. ऐसे में निचले स्तर का इंतजार कर सकते हैं.
2 कारोबारी सत्रों से जोरदार तेजी
पिछले 2 कारोबारी सत्रों से लगातार इस स्टॉक में तेजी है. 3 अप्रैल को यह शेयर 345 रुपए के स्तर पर था और 339 रुपए का लो बनाया था. दो दिनों की तेजी में यह 11-12% उछल कर 383 रुपए पर पहुंच गया. शुक्रवार को इस स्टॉक ने 386 रुपए का इंट्राडे हाई बनाया जो ऑल टाइम हाई है. 1 अप्रैल को इस स्टॉक ने 338 रुपए का लो बनाया था. 5 फरवरी को इसने साल का न्यूनतम स्तर 255 रुपए बनाया था.
Indo Count Share Price History
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Indo Count एक मल्टीबैगर टेक्सटाइल स्टॉक है. यह शेयर 383 रुपए के स्तर पर है. इस हफ्ते शेयर में 8.3 फीसदी, एक महीने में करीब 20 फीसदी, तीन महीने में 33 फीसदी, इस साल अब तक 25 फीसदी और एक साल में 230 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:59 AM IST