2024 में इन नई कार से रोशन हुआ ऑटो बाजार; Tata से लेकर Mahindra तक..जानें कौन-कौन मॉडल हुए लॉन्च
Written By: तनुजा यादव
Wed, Dec 25, 2024 11:01 AM IST
Latest car launches of 2024: साल 2025 की शुरुआत होने वाली है. 2024 के खत्म होने का समय आ गया है तो अब एक रीकैप की जरूरत है. ये साल ऑटो सेक्टर के लिए काफी दमदार रहा. इस साल कई सारे लॉन्चेस हुए और कई कंपनियों ने अपने कुछ नए प्रोडक्ट्स को पेश किया. इस साल कॉम्पैक्ट, सब कॉम्पैक्ट से लेकर लग्जरी प्रीमियम कार तक कई सारी कार लॉन्च हुई. इसमें मारुति, टाटा, महिंद्रा से लेकर कई सारी कंपनियां शामिल हैं, जिन्होंने साल 2024 में अपने नए प्रोडक्ट्स को पेश किया है.