दिग्गज कंस्ट्रक्शन Stock पर बुलिश Sharekhan, दिया ये Target Price
Written By: तूलिका कुशवाहा
Wed, Dec 25, 2024 11:47 AM IST
Stock to BUY: इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में भारत की अग्रणी कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (L&T) पर Mirae Asset Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. शेयरखान का मानना है कि L&T के पास मजबूत ऑर्डर बुक, सरकारी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर और नए अवसरों का फायदा उठाने की क्षमता है. ब्रोकरेज ने ये भी कहा है कि अगर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स में किसी तरह की देरी होती है, तो इससे कंपनी के रेवेन्यू पर असर पड़ सकता है. लेकिन शेयर मजबूत है और लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा पिक है.
1/4
मजबूत ऑर्डर बुक और ग्रोथ पोटेंशियल
2/4
L&T Pipeline
L&T ने ग्रीन हाइड्रोजन, डेटा सेंटर्स, और डिफेंस जैसे क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने की योजना बनाई है. L&T ने 150MW क्षमता वाले पायलट प्रोजेक्ट के जरिए इस क्षेत्र में कदम रखा है और इसे 1GW तक बढ़ाने की योजना है. कंपनी ने हाल ही में ₹7,628 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है. ₹2,500 करोड़ के निवेश के साथ कंपनी इस क्षेत्र में भी विस्तार कर रही है.
TRENDING NOW
3/4
सरकारी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर
4/4