57% तक धमाका रिटर्न, खरीदें ये 5 स्टॉक्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Dec 25, 2024 09:03 AM IST
Stocks to BUY: क्रिसमस के कारण आज बाजार बंद है. साल 2024 अपने आखिरी चरण में है और बाजार का सेंटिमेंट अभी कमजोर है. साल 2025 बाजार के लिए शानदार रहने की उम्मीद है. हालांकि, पिछले 2-3 सालों वाली तेजी की उम्मीद कम है. यह टाइम इन्वेस्टिंग के लिए शानदार है क्योंकि बाजार का मीडियम टू लॉन्ग टर्म आउटलुक काफी हेल्दी है. मिराए असेट शेयरखान ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए 5 स्टॉक्स चुने हैं. ये स्टॉक्स Kirloskar Oil, Tata Motors, Tata Power, Larsen Toubro और Lemon Tree Hotels हैं. वर्तमान स्तर से 55-57% तक अपसाइड के टारगेट दिए गए हैं.
1/5
Kirloskar Oil Share Price Target
2/5
Tata Motors Share Price Target
TRENDING NOW
3/5
Tata Power Share Price Target
4/5
Larsen Toubro Share Price Target
Larsen Toubro का शेयर 3640 रुपए पर है. शेयरखान ने इसके लिए 4550 रुपए का लॉन्ग टर्म टारगेट दिया है. यह टारगेट 25% ज्यादा है. कंपनी के एग्जीक्यूशन में सुधार देखा जा रहा है और मार्जिन में रिकवरी है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 3963 रुपए है जो लाइफ हाई भी है, और 52 वीक्स लो 3175 रुपए है. 2024 में अब तक नेट आधार पर 3% का रिटर्न दिया है.
5/5