Tata, Maruti के बाद अब इस ऑटो कंपनी की कार हो जाएंगी महंगी; 1 जनवरी से लागू होंगे नए दाम
Hyundai Car Price Hike: Hyundai अगले साल यानी कि जनवरी 2024 में अपने सभी मॉडल्स के दाम बढ़ाने वाली है. Tata Motors, Maruti, M&M के बाद अब Hyundai ने अपने मॉडल्स पर दाम बढ़ाने का फैसला किया है.
Hyundai Car Price Hike: कार खरीदारों के लिए नया साल महंगा पड़ सकता है. देश की दूसरी सबसे बड़ी कार सेल करने वाली कंपनी Hyundai ने भी अपने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाने का फैसला कर दिया है. कंपनी ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर इसकी जानकारी दी है. Hyundai अगले साल यानी कि जनवरी 2024 में अपने सभी मॉडल्स के दाम बढ़ाने वाली है. Tata Motors, Maruti, M&M के बाद अब Hyundai ने अपने मॉडल्स पर दाम बढ़ाने का फैसला किया है. ये नए दाम जनवरी 2024 से लागू होंगे. जनवरी से ग्राहकों को कई ऑटो कंपनियों की कार महंगी मिलेगी.
नए साल से महंगी होंगी Hyundai की कार
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जनवरी 2024 से अब कंपनी की कार महंगी हो जाएंगी. ये नए दाम जनवरी 2024 से लागू होंगे. इसका मतलब ये है कि अगर आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जनवरी से पहले Hyundai की कार को खरीद सकते हैं.
कितनी महंगी होंगी कार
कंपनी ने कार महंगा करने का ऐलान किया है लेकिन ये नहीं बताया है कि जनवरी महीने से सभी मॉडल्स को कितना महंगा किया जाएगा. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सभी मॉडल्स पर मामूली बढ़त की जाएगी और ये नए दाम 1 जनवरी 2024 से लागू होंगे.
इन कारणों की वजह से बढ़े दाम
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
कंपनी का कहना है कि इनपुट कॉस्ट बढने की वजह से कंपनी ने प्रोडक्ट्स या मॉडल को महंगा करने का फैसला लिया है. इसके अलावा कमोडिटी की कीमत में तेजी और महंगाई के प्रेशर की वजह से कंपनी ने अपने सभी मॉडल्स के दाम बढ़ा दिए हैं.
05:52 PM IST