Hyundai India Motor IPO: कल खुलेगा देश का सबसे बड़ा IPO, अप्लाई करने से पहले जान लें क्या है कंपनी का प्लान
Hyundai India Motor IPO: Zee Business ने कंपनी के COO (Chief Operation Officer) तरुण गर्ग से बात की. कंपनी के प्लान और ग्रोथ को लेकर उन्होंने कई बातों पर चर्चा की. सबसे अहम बात ये रही कि वो कंपनी को ज्यादा भारतीय बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
Hyundai India Motor IPO: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए 15 अक्टूबर, 2024 को प्राइमरी मार्केट का एक्शन अहम रहेगा. दक्षिण कोरियाई ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hyundai की भारतीय यूनिट Hyundai Motor India का IPO कल खुल रहाहै. बहुचर्चित आईपीओ इशू साइज के हिसाब से अबतक का सबसे बड़ा होगा. हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL IPO) का 27,870 करोड़ रुपये (लगभग 3.3 अरब डॉलर) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 15 अक्टूबर को खुलेगा. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 1,865-1,960 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. यह आईपीओ 17 अक्टूबर को बंद होगा. एंकर यानी प्रमुख निवेशकों के पास 14 अक्टूबर को शेयरों के लिए बोली लगाने का वक्त था.
Hyundai Plan Growth and Outlook
Hyundai Motor IPO पर अधिकतर ब्रोकरेज की ओर से Subscribe करने की राय आ रही है. इसके पहले Zee Business ने कंपनी के COO (Chief Operation Officer) तरुण गर्ग से बात की. कंपनी के प्लान और ग्रोथ को लेकर उन्होंने कई बातों पर चर्चा की. सबसे अहम बात ये रही कि वो कंपनी को ज्यादा भारतीय बनाने की कोशिश कर रहे हैं. कंपनी भारत 26 साल से अधिक समय से है और इसके पास 14-17% मार्केट शेयर है. साथ ही ये पैसेंजर व्हीकल मार्केट में दूसरी बड़ी प्लेयर है. और अब भारतीय शेयर बाजार में लिस्टिंग की ओर कदम भी बढ़ चुके हैं. ऐसे में कंपनी के ऑपरेशन को और भी अधिक भारतीय बनाने पर फोकस है.
प्रीमियमाइजेशन पर फोकस
कंपनी के ग्रोथ और आगे की प्लानिंग को लेकर उन्होंने कहा कि कंपनी का फोकस Premiumization पर है. इसके साथ फोकस एक्सपोर्ट पर बना रहेगा. 80:20 के रेशियो में घरेलू एक्सपोर्ट आय बना रहेगा. 68% आय SUV सेगमेंट से है. फिलहाल त्योहारी सीजन से पहले 4-5 हफ्तों की इन्वेंटरी है. ग्रामीण इलाको में कंपनी की बड़ी पकड़ है. उन्होंने कहा कि कंपनी Creta EV के साथ हाई वॉल्यूम सेगमेंट में एंट्री लेने वाली है. 4 नए EV लॉन्च होंगे. Creta की EV Q4 तक लॉन्च होगी. इसके अलावा, 2.5 लाख यूनिट का क्षमता विस्तार जारी है. उन्होंने कहा कि इंटरनल अक्रुअल से कैपेक्स को फंडिंग होगी
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Hyundai Motor India देश में 1996 में शुरुआत, Hyundai Motor Group का हिस्सा है. घरेलू बिक्री के मामले में FY2009 से भारतीय PV मार्केट की दूसरी सबसे बड़ी OEM है. 1998 में देश में अपनी पहली कार Santro लॉन्च की थी. घरेलू बाजार में 14-17% मार्केट शेयर बरकरार है. कंपनी 150 से ज्यादा देशों को एक्सपोर्ट करती है. इनकी सालाना 8.24 लाख यूनिट उत्पादन क्षमता है.
04:51 PM IST