₹80,000 तक के बेनेफिट्स के साथ मिल रही हैं Hyundai की ये कार; दिवाली का तोहफा, फटाफट कर लें बुक
कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए इन मॉडल्स पर दिवाली ऑफर जारी किया है. हालांकि ये ऑफर सीमित समय के लिए ही है. अगर आप भी दिवाली के मौके पर गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन कार पर मिल रहे डिस्काउंट की जानकारी ले सकते हैं.
दिवाली के मौके पर कार खरीदनी है तो Hyundai India ने कुछ चुनिंदा कार पर ऑफर पेश किए हैंबेने. कंपनी ने Hyundai Venue, Hyundai Exter, Hyundai i20 और Hyundai Grand i10 NIOS पर कुछ बेनेफिट्स पेश किए हैं. कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए इन मॉडल्स पर दिवाली ऑफर जारी किया है. हालांकि ये ऑफर सीमित समय के लिए ही है. अगर आप भी दिवाली के मौके पर गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन कार पर मिल रहे डिस्काउंट की जानकारी ले सकते हैं. बता दें कि अलग-अलग ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों ने ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने कई मॉडल्स पर डिस्काउंट जारी किए हैं.
Hyundai Venue
कंपनी की ओर से कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue पर बेनेफिट्स पेश किए गए हैं. इस कार पर 80629 रुपए तक के बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं. इसके अलावा कार पर 5999 रुपए के भुगतान पर 21628 रुपए का एक्सेसरीज पैकेज भी मिल रहा है. इस कार की शुरुआती कीमत 9.08 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 15.67 लाख रुपए है.
Hyundai Exter
कंपनी की एंट्री लेवल एसयूवी पर भी कंपनी ने ऑफर पेश किया है. इस कार पर 42000 रुपए तक की छूट देने का ऐलान किया है. इसके अलावा कार पर 4999 रुपए के भुगतान के साथ 17971 रुपए का एक्सेसरीज पैकेज मिल रहा है. कार की शुरुआती कीमत 6.13 लाख रुपए है.
Hyundai Grand i10 NIOS
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये कंपनी सीएनजी वेरिएंट में बेस्ट सेलिंग कार है. इस पर भी कंपनी ने तगड़ा ऑफर पेश किया है. इस कार पर 58000 रुपए की छूट दे जा रही है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.92 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट का प्राइस 8.56 लाख रुपए है.
Hyundai i20
इस कार पर भी कंपनी की ओर से भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. कंपनी ने इस कार पर 55000 रुपए तक की छूट देने का ऐलान किया है. कार की शुरुआती कीमत 7.04 लाख रुपए है. कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है. बता दें कि कंपनी की ओर से ये ऑफर सिर्फ दिवाली त्योहार को देखते हुए दिए जा रहे हैं.
05:57 PM IST